रबी कर्मशाला–सह– प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन .
कुणाल किशोर श्रीवास्तव सीतामढ़ी
संयुक्त कृषि भवन मुरादपुर के प्रांगण में जिला स्तरीय कर्मशाला– सह–प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिलाधिकारी रिची पांडेय ने इस मौके पर कहा कि कृषि विभाग की नवीनतम तकनीकों की जानकारी पंचायत व गांव स्तर पर अधिक से अधिक किसानों को दी जाय ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से योग्य किसानों तक पहुंचाई जाए।
जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी प्रसार कर्मियों एवं अन्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी लोग अपने-अपने कार्यक्षेत्र में तत्पर होकर किसानों के लिए काम करें और किसानों को नई-नई तकनीकी जानकारी नए-नए किस्म के बारे में बताएं।उनको जानकारी दी जाय जिससे कि वे फसल विविधीकरण को अपना सके साथ ही किसानों को उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ उनके लागत में कमी हो सके।इस विषय पर विशेष बल दिया जाए और ऐसी तकनीकी जो किसानों के लागत को कम कर सके विशेष तौर से उसका प्रचार –प्रसार किया जाए।जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा स्पष्ट किया गया कि कृषि विभाग के सभी कर्मी एकजुट होकर कृषि एवं संबद्ध विभागों के कार्यों में भी किसानों का सहयोग करें जैसे धान अधिप्राप्ति के साथ-साथ किसानों को बीज मुहैया कराना, उचित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, कृषि विभाग के सभी कर्मियों का दायित्व है और सभी लोग टीम एग्रीकल्चर की भावना से मिलजुल कर कार्य करें।जिला कृषि पदाधिकारी बृजेश कुमार के द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग की तरफ से किसानों के सहयोग के लिए रबी सीजन में चरणबद्ध तरीके से विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें आज जिला स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया जा रहा है इस कर्मशाला में जिला से लेकर प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर के सभी प्रसार कर्मियों को उनके क्षमता संवर्धन हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वह अपने क्षेत्र में किसानों को सही जानकारी दे सके। इसके बाद 13 नवंबर से 19 नवंबर के बीच प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। तत्पश्चात 21 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच पंचायत स्तर पर प्रसार कर्मियों के द्वारा चौपाल लगाकर किसानों की जानकारी दी जाएगी। किसानों को रबी सीजन में गेहूं दलहन तिलहन के बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक,उद्यान बिहार पटना श्री पवन कुमार के द्वारा नोडल पदाधिकारी के रूप में भाग लिया गया एवं उनके द्वारा कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा चलाए जा रहे में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी उपस्थित प्रसार कर्मियों एवं पदाधिकारी को दिया गया ताकि वे अपने कार्यक्षेत्र में किसानों को सही और सटीक जानकारी दे सके।
कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रामेश्वर प्रसाद के द्वारा बताया गया कि किसानों को उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ानी है तो गुणवत्तापूर्ण बीजों का चुनाव उसका बीज उपचार, जीरो टिलेज तकनीकी से समय से बुवाई इन सब विषयों पर विशेष ध्यान देना होगा। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत बीज उत्पादन के क्षेत्र में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कुछ किसानों को डीबीडब्ल्यू 222 वैरायटी का गेहूं का बीज वितरण किया गया। इस बीज वितरण कार्यक्रम में सीतामढ़ी के पांच प्रखंडों के 407 किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। रबी महाभियान को सफल बनाने के लिए और इसको अत्यधिक प्रचार-प्रसार किसानों के बीच हो इस उद्देश्य से एलईडी युक्त प्रचार वाहन को जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सीतामढ़ी, सहायक निदेशक शस्य ,उप परियोजना निदेशक आत्मा , सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर,पुपरी बेलसंड, कृषि वैज्ञानिक उद्यान एवं शस्य, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक ,सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक, सभी किसान सलाहकार एवं विभिन्न प्रखंडों से आए प्रगतिशील किसानो ने भाग लिया।