बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत अगहनी धान फसल की कटनी प्रयोग का निरीक्षण श्री बीरेंद्र कुमार उप निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय पटना के द्वारा सुरसंड प्रखंड के मरूकी पंचायत ग्राम मरूकी में किया गया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत अगहनी धान फसल की कटनी प्रयोग का निरीक्षण श्री बीरेंद्र कुमार उप निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय पटना के द्वारा सुरसंड प्रखंड के मरूकी पंचायत ग्राम मरूकी में किया गया। गौरतलब हो कि फसल कटाई प्रयोग उत्पादन एवं उपज दर , क्षति के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इसके अंतर्गत कटनी का प्रयोग संभाविक रैंडम पद्धति से निकालकर प्लॉट का चयन किया जाता है,जिसमें प्लॉट का कट साइज 10 मीटर लंबा एवं 5 मीटर चौड़ा यानी कुल 50 वर्ग मीटर में किया जाता है। 50 वर्ग मीटर में किए गए कटनी में कुल 31 किलो 000 ग्राम धान का उपज पाया गया। जिसका प्रति हेक्टेयर 62 क्विंटल उत्पादन का आकलन हुआ। इस अवसर पर लखी राम मुर्मु जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, , अवर सांख्यिकी पदाधिकारी , प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक उपस्थित थे।