Uncategorized

जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में चल रही पंचायत स्तर पर सभी योजनाओं के जांच से संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से अपने-अपने क्षेत्रों के बारे में जांच को लेकर फीडबैक लिया

जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में चल रही पंचायत स्तर पर सभी योजनाओं के जांच से संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से अपने-अपने क्षेत्रों के बारे में जांच को लेकर फीडबैक लिया

सीतामढी बिहार: जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में चल रही पंचायत स्तर पर सभी योजनाओं के जांच से संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से अपने-अपने क्षेत्रों के बारे में जांच को लेकर फीडबैक लिया गया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी से आवास योजना, मनरेगा, आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र, पंचयात सरकार भवन, ग्रामीण सड़कें, जन वितरण प्रणाली केंद्र, विद्यालय, हर घर नल का जल योजना, गली नाली पक्की योजना, बिजली, शौचालय, वृद्धा पेंशन योजना, आदि विभिन्न सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के साथ उपस्थित ग्रामीणों से लिए गए फीडबैक के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। ज्यादातर शिकायतें आंगनबाड़ी, हर घर नल का जल योजना, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में पाई गई जिसको लेकर जिला पदाधिकारी ने जिला स्तर के पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के क्षेत्र में सिविल सर्जन एवं डीपीओ आईसीडीएस माइक्रो प्लान बनाकर काम करे।आशा एएनएम हर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे साथ ही सभी स्वास्थ्य लाभ बच्चों को देंगी न्यूट्रिशन युक्त भोजन देना सुनिश्चित करें, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी के नंबर की सूची को प्रसारित करें। वही शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय में शौचालय की स्थिति भवन की मरम्मती मध्यान भोजन गुणवत्तापूर्ण भोजन, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ पठन-पाठन की व्यवस्था को व्यवस्थित कर सुचारू ढंग से चलाने का निर्देश दिया गया साथी सभी विद्यालयों में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षक के मोबाइल नंबर की सूची को विद्यालय में प्रसारित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने हर घर नल का जल योजना में शिकायत मिलने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रपत्र बनाकर सभी पंचायतों में चल रही वार्ड स्तर पर नल जल योजना का प्रतिवेदन प्राप्त कर जानकारी लें एवं प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करें।स्वास्थ्य के क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र पर सभी प्रकार की दवाइयां चिकित्सक की उपलब्धता के साथ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर निर्देश दिया गया उक्त बैठक में अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता, उप विकास आयुक्त विनय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी, ओएसडी प्रशांत कुमार नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी, डीपीओ आईसीडीएस रोचना माद्री के साथ जिला के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button