इटावारिपोर्ट

ब्लाक दिवस जसवंतनगर अब रामभरोसे…!

#ब्लाक #दिवस #जसवंतनगर #अब #रामभरोसे…!

ब्लाक दिवस पर आप जब-तक गांव गांव प्रचार प्रसार नही करोगे ,आम जनता को सूचित नही करोगे तबतक ब्लाक जसवंतनगर की कुर्सी खाली रहेगी-

इटावा यूपी: प्रचार-प्रसार के अभाव में शनिवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित ब्लॉक दिवस में समस्याएं सुनने और उनके निराकरण हेतु विभागीय अधिकारी मौजूद रहे किंतु फरियादियों की संख्या नगण्य रही।
ब्लाक दिवस पर आप जब-तक गांव गांव प्रचार प्रसार नही करोगे ,आम जनता को सूचित नही करोगे तबतक ब्लाक जसवंतनगर की कुर्सी खाली रहेगी-
सुधार करना है तो गांव प्रचार प्रसार बढ़ाए , जिससे आम जनता को मालूम हो कि ब्लाक दिवस लग रहा है..!

शासन के निर्देशानुसार तहसील दिवस की तर्ज पर ब्लॉक दिवस का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरे व चौथे शनिवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित ब्लॉक दिवस में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान किये जाने के तहत शनिवार को दूसरी बार ब्लॉक दिवस का आयोजन हुआ। प्रचार प्रसार के अभाव में एक ही फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचा था।
खंड विकास अधिकारी मनु लाल यादव ने कहा कि क्षेत्र में किसी तरह की कोई भी समस्याएं लंबित ना रहें उनके त्वरित समाधान के प्रयास किए जाएं।
( हमारा सबाल खंड विकास अधिकारी यादव से …..
आपका विभाग और आप जिला अधिकारी , लखनऊ प्रशासन के तत्कालीन आदेशों की अनदेखी करते हो तो हो…!
तो आम जन की शिकायतों का निस्तारण कब…. जबाव दो..
जब सबाल पूछा जाता है तव खंड विकास से लेकर मुख्य खंड विकास , जिलाधिकारी तक मोबाइल उठाना बंद कर देते है।… क्या जबाव है आपके पास..?)
एडीओ पंचायत अनिल बाजपेई ने कहा कि गौशालाओं में भूसे की कमी ना हो इसके लिए आम जनमानस से सहयोग लिया जा रहा है। इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण उमाकांत यादव, ग्राम विकास अधिकारी दधिराम, पंकज कुमार पाल, बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर रमाकांती यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी नीरज यादव, आरती यादव, सपना यादव, पिंकी यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

#Cm.#Yogi #Adityanath
#DM #Etawah #News
#BDO #Jasvantangar #News
#CDO #Etawa #News
#Vishal #Samachar #Etawah

#Reporter #Shivaraj #Singh #Rajput

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button