सीतामढ़ी

गरीब कल्याण सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री ने लाभुकों से किया संवाद

गरीब कल्याण सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री ने लाभुकों से किया संवाद

इस कार्यक्रम में भारत सरकार के 9 मंत्रालय/ विभागों के लगभग 13 योजनाओं/ कार्यक्रमो के लाभार्थियों के साथ संवाद किया गया।

सीतामढी बिहार: समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शिमला से 13 योजनाओं के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी) जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से संबंधित भारत के अनेको राज्यो एवं जिलों के लाभुकों से संवाद करते हुए पूरे राष्ट्र को संबोधित किया गया। वही कार्यक्रम में जिले के केंद्रीय योजनाओं से संबंधित प्रधानमंत्री आवास योजना, (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी) जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं के लाभुको यथा श्रीमती अंजू देवी, शेख अब्दुल अहद,रोशन कुमार,खुशबू खातून, गोपाल चौधरी,संजीव कुमार, गुड़िया देवी, कविता कुमारी, रिंकू कुमारी,सरवन कुमार द्वारा योजनाओं से संबंधित स्थानीय स्तर पर उदगार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीया विधान पार्षद श्रीमती रेखा कुमारी की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा बताया गया कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लगभग 270000 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि भुगतान की जा चुकी है, राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान अंतर्गत पोषण ट्रैकर के तहत जिले में कुल 497487 लाभार्थियों को जोड़ा गया है, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत जिले में कुल 75257 लाभार्थियों को इस योजना से आच्छादित किया जा चुका है, प्रधानमंत्री ग्राम कल्याण योजना अंतर्गत जिले में कुल पी0 एच0 एच0 कार्डो की संख्या 585848 एवं अंतोदय कार्ड ओं की संख्या 71893 है वही कुल कार्डो की संख्या 657741 है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत जिले में 382241 परिवारों को लाभ दिया जा चुका है, पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को छोटी राशि का जिले में उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा लाभुकों से अनुरोध किया गया कि इन योजनाओं के संबंध में अन्य व्यक्तियों को भी जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाए कार्यक्रम के दरमियान प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लगभग 10 हजार करोड़ से अधिक किसानों के खाते में लगभग 21 हजार करोड़ से अधिक राशि की 11वीं किश्त विमुक्त किया गया। अंत में कार्यक्रम को जिला पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करके हुए समापन किया गया। इस कार्यक्रम में ज़िला परिषद अध्यक्षा श्रीमती आदिति कुमारी, पुलिस अधीक्षक श्री हरि किशोर राय, अपर समाहर्ता श्री कृष्ण प्रसाद गुप्ता, उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button