आपदा से संबंधित आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतर्गत बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम
सीतामढी बिहार:जिला आपदा प्रभारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आपदा से संबंधित आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतर्गत बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाढ़ के समय जहरीले सापो एवं अन्य जीव जंतुओं के काटने के बाद उपाय को लेकर आपदा जोखिम न्यूनीकरण के माध्यम से* *एसडीआरएफ इंस्पेक्टर के द्वारा बाढ़ से बचाव के बारे में घरेलू नुक्सा जैसे खुद से लाइफ जैकेट बनाना, खुद से अनेक सारी नारियल को जोड़कर तैरने का साधन बनाना, तथा अनेक डब्बे को जोड़कर तैरने का साधन बनाना, पानी में डूबे हुए व्यक्ति को पानी से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार करना तथा बाढ़ से बचाव संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी दी गई। उक्त बैठक में सभी प्रखण्ड विकाश* *पदाधिकारी, सभी* *अंचलाधिकारी* ,
*एसडीआरएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार झा, अन्य एसडीआरएफ सिपाही श्रीकांत कुमार,रोशन कुमार चौधरी एवं अन्य सिपाही उपस्थित रहे ।