सीतामढ़ी

जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड अंचल कार्यालय एवं विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त शिविर का निरीक्षण किया गया

विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी सीतामढी

जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड अंचल कार्यालय एवं विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त शिविर का निरीक्षण किया गया

सीतामढी बिहार: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा बाजपट्टी प्रखंड के अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आरटीपीएस काउंटर की जांच की जिसपर प्राप्त आवेदनों की जांच की गई साथ ही समय सीमा के अंदर सभी को प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें इस हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने प्रखंड अंचल अधिकारी के कार्यालय में बैठकर सभी योजनाओं की समीक्षा एवं जांच की, जिसमें अभिलेख संधारण, स्वीकृत एवं अस्वीकृत आवेदन, मापी पंजी, अतिक्रमणवाद पंजी, कोर्ट से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा, बासीगत पर्चा से संबंधित पंजी, बंदोबस्ती सहित अन्य पंजियो की जांच की गई एवं सभी तरह के पंजियो के रिकॉर्ड कीपिंग को ठीक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने म्यूटेशन से संबंधित स्वीकृत एवं अस्वीकृत आवेदनों की जांच की जिसमें अनियमितता पाए जाने पर संबंधित राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी ने बाजपट्टी गोट पंचायत सरकार भवन पहुंचकर चल रहे विशेष सव्रेक्षण एवं बंदोबस्त शिविर में विशेष सर्वेक्षण प्रक्रिया अंतर्गत रैयतो द्वारा प्राप्त हो रही शिकायतों/ समस्याओं के समाधान हेतु बैठक की एवं बैठक के उपरांत रैयतो की समस्याओं एवम शिकायतों को सुना गया। बैठक में ग्राम सभा पंजी, वंशावली पंजी, खतियानी विवरणी पंजी, खेसरा पंजी, यादाश्त पंजी,विशेष सर्वेक्षण कार्य में कितनी ग्राम सभा आयोजित की गई है एवं ग्राम सभा में कितनी रैयतो की उपस्थिति रही, सरकारी भूमि गैरमजरूआ एवं बंदोबस्त भूमि ग्राम अभिलेख का संधारण, संबंधित गांव का खतियानी विवरणी,गांव का सीमा सत्यापन, किस्तवार की गयी कार्रवाई, खानापूरी का भौतिक सत्यापन, खानापूरी पर्चा एवं एल0पी0एम0 वितरण,खानापूरी के दौरान सुनवाई के क्रम में अभिलेखों का समुचित संधारण एवं प्राप्त आपत्तियों के विरुद्ध सुनवाई की प्रक्रिया, लगान दर तालिका का संधारण एवं लगान दर तालिका के प्रकाशन के पश्चात आपत्ति की की समीक्षा की गई। उन्होंने राजस्व ग्राम गोपालपुर थाना नंबर 120, पठनपुरा थाना नंबर 110 एवं राजस्व ग्राम हुमायूंपुर थाना नंबर 115 के विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी/कानूनगो एवं आमीन के साथ ग्राम सभा पंजी, वंशावली पंजी, ग्राम अभिलेख पंजी यादाश्त पंजी के साथ नक्शा की जांच की एवं आवश्यक निर्देश दिया। शिविर में आए रैयतो द्वारा दाखिल-खारिज, जमीन रसीद, आपसी बटवारा एवं अन्य प्राप्त हो रही शिकायतो/समस्याओं से जुड़ी मामलों के समाधान हेतु जिला पदाधिकारी ने रैयतो से बात की एवं उनके समस्या के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने पटदौरा के अनिल कुमार वर्मा, रसलपुर पंचायत के शंभू सिंह, नरहा के वीरेंद्र राय,आबिद पुर बाजपट्टी गोट से मोहम्मद इमामुद्दीन अंसारी, पिपराडीह से सुरेश प्रसाद से उनकी रैयतो से सबंधित समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। साथ ही जिला पदाधिकारी ने बाजपट्टी प्रखंड के हुमायूंपुर पंचायत पहुंचकर गोपालपुर गांव में मोरुउल,मदारीपुर एवं गोपालपुर गांव के तिरमोहानी की जांच की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त निरीक्षण में भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार सिन्हा, ओएसडी प्रशांत कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी बाजपट्टी संजीत कुमार, अंचलाधिकारी बाजपट्टी भोगेन्द्र यादव के साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button