■ *बाल श्रम के विरुद्ध निकली गई प्रभातफेरी।*
■ *चलाई गई जागरूकता अभियान*
■ *बच्चे राष्ट्र की प्रगति के संवाहक है उप विकास आयुक्त।
सीतामढी बिहार: श्रमायुक्त, बिहार के निर्देश के आलोक में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के पूर्व बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरूकता पखवाड़े में जिला प्रशासन, श्रम संसाधन विभाग और यूनिसेफ के सहयोगी प्रथम संस्था के संयुक्त तत्वाधान में समाहरणालय परिसर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के बच्चो के द्वारा जागरूकता प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी को उप विकास आयुक्त विनय कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह और डायट के प्राचार्या कुमारी अर्चना के द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो मर्यादा पथ, शंकर चौक, बड़ी बाजार होते हुए डायट में समापन समारोह के रूप में हुआ। उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने बताया बच्चे राष्ट्र की प्रगति के संवाहक है। बच्चों का स्वभाव उन्मुक्त होता है एवं उनका नैसर्गिक एवं गुणवत्तापूर्ण विकास हमारा मूल लक्ष्य है।* *जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया बाल श्रमिकों के विरुद्ध चेतना जागृत करने तथा प्रथम स्तर पर आम जनमानस में बाल श्रम को समाज की एक कुरीति के रूप में प्रचारित करने हेतु जन जागरूकता अभियान* *समाहरणालय से मर्यादा पथ, शंकर चौक, बड़ी बाजार आदि स्थान तक चलाया गया।*
*विदित हो की 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया अभियान में प्रथम संस्था का प्रयास और सहयोग प्रसंशनीय है। डायट के प्राचार्या कुमारी अर्चना द्वारा बाल श्रम उन्मूलन पर प्रकाश डालते हुए बताया बताया डायट के बच्चे के द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध में पेंटिंग, चित्र, निबंध आदि बनाये गए है।*
*अभियान में बच्चो द्वारा विभिन्न नारे लगाए गए।
*बंद करो बंद करो – बाल मजदूरी बंद करो।
*बचपन मत मुड़झाने दो – बच्चो को मुस्काने दो
*अब करो कोई मत भूल – बच्चो *को भेजो स्कूल।
*खुशबू हो हर फूल में – सब बच्चा स्कूल में ।
*अभियान में डुमरा थाना ने सहयोग किया।
*मौके पर श्रम पर्वतन पदाधिकारी डुमरा चंद्रनाथ राम, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, मनदीप कुमार, स्वेता कुमारी, सुशांत कुमार, रौशन कुमार, प्रमोद कुमार, आदित्य कुमार , यूनिसेफ के सहयोगी प्रथम संस्था के सुधीर कुमार, बिरेन्द्र कुमार, अमित, प्रथम चाइल्ड लाइन से महिमा कुमारी आदि शामिल रहे।