शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
आठंवे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ”मानवता के लिए योग” घोषित
इटावा यूपी: योग महोत्वस के लक्ष्यों की 20 जून तक शत प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें और प्रतिदिन योगाभ्यास कराये गये लोगो की सूचना आयुष कवच एप पर अपलोड करायी जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा ”मन की बात” कार्यक्रम में योग के महत्व पर बल देते हुए इसकों ”वसुधैव कुटुम्बकम” की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने के एक सशक्त माध्यम रुप में तैयार किया गया है। इसके अन्तर्गत आठवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 की थीम “मानवता के लिए योग“ घोषित की गई है।
उक्त निर्देश जिला अधिकारी अवनीय राय ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस दि0 14 जून से 21 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दियेे। उन्होने कहा कि अमृत योग सप्ताह हेतु विभिन्न विभागों के साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किये गये है जिसमें राजस्व,पुलिस विभाग 21-21 हजार, पंचायतीराज विभाग 65 हजार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी 73 हजार,क्रीड़ा विभाग 15 हजार, प्राविधिक शिक्षा 20 हजार, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग,सिंचाई विभाग 10-10 हजार, वन विभाग,सहकारिता, लोक निर्माण,बाल विकास, नगर निकाय,पशु चिकित्सा, विद्युत, श्रम विभाग 5-5 हजार, पूर्ति विभाग 4 हजार, ग्रामीण जलापूर्ति 02 हजार,उद्योग,बैंकर्स,वाणिज्य,नगर विकास का ०1-०1 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें से अभी तक श्रम, पूर्ति,पशु चिकित्सा, कृषि विभाग द्वारा आशातीत प्रगति नही हुई है। जिस पर उन्होंने असन्तोष व्यक्त करते हुए लक्ष्यों की समय से पूर्ति करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिये गये लक्ष्यों की 20 जून तक प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें, अमृत योग सप्ताह एवं अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण आयुष कवच ऐप- अथवा पर सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से अपलोड किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार मार राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० भगवानदास, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल सिटी मजिस्टेट राजेन्द्र प्रसाद,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, उप निदेशक कृषि आर०एन०सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ, डी०सी० मनरेगा शौकत अली, जिला पंचायतराज अधिकारी बनवारी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।