सीमेंट में मिलावट का भण्डा फोड़ – कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर – पुलिस ने 6
बल्कर और दो हजार बोरी सीमेंट की जप्त
रीवा एमपी: जिले में सीमेंट में मिलावट के बड़े प्रयास का भण्डा फोड़ किया गया है। जिले के मऊगंज रोड में घूमा मोड़ पर पुलिस ने छापा मारकर विभिन्न लोकप्रिय सीमेंट कंपनियों की सीमेंट में की जा रही मिलावट को पकड़ा है। मौके पर सीमेंट ले जाने वाले 6 बल्कर वाहन तथा दो ट्रक जप्त किए गए हैं। मौके पर दो हजार बोरी सीमेंट तथा मिलावट के लिए रखी गई भारी मात्रा में राखड़ जप्त की गई है। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर एसडीओपी त्योंथर समरजीत सिंह तथा थाना प्रभारी चाकघाट अरविंद सिंह ने ग्राम घूमा में छापा मारा। जहाँ सीमेंट के मिलावट के बड़े सबूत पाए गए हैं। मौके पर अभी किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस कृत्य में लिप्त वाहन मालिकों, मिलावट करने वालों तथा जिस व्यक्ति की भूमि पर यह कारोबार किया जा रहा था उन सभी पर कार्यवाही की जाएगी। मौके पर कई कंपनियों की सीमेंट तथा लगभग तीन हजार बोरी मिलावटी सीमेंट जप्त की गई है। जिन कंपनियों की सीमेंट मौके से प्राप्त हुई है उनसे भी संपर्क किया जा रहा है। मौके पर प्राप्त सीमेंट तीन स्थानों के लिए भेजी गई थी।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने घटना के संबंध में बताया कि पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है। सीमेंट किन-किन कंपनियों की है तथा कहाँ भेजी जा रही थी ? इसमें मिलावट करने के लिए राखड़ कहाँ से प्राप्त हुआ है ? मिलावटी सीमेंट किन व्यापारियों को बेची जा रही थी ? इस पूरे काले कारोबार में जो लोग शामिल हैं उन सब पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
क्रमांक-184-1883-तिवारी-फोटो क्रमांक 05 से 07 संलग्न हैं।