नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए आज प्रदान की जायेगी ईव्हीएम
रीवा एमपी: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि नगरीय निकायों का आम निर्वाचन 2022 संपन्न कराने के लिए प्रथम रेण्डमाइजेशन के उपरांत 23 जून को शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज से ईव्हीएम प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि ईव्हीएम को सुरक्षित रखने के लिए समस्त नगर परिषदों में स्ट्रांग रूम तैयार कर लिये गये हैं।
कलेक्टर ने बताया कि नगर परिषद मनगवां में ईव्हीएम रखने के लिए शासकीय महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम तैयार किया गया है। नगर परिषद नईगढ़ी में ठाकुर सोमेश्वर सिंह, शासकीय उच्चतर मा. वि. में, नगर परिषद मऊगंज में शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय, नगर परिषद हनुमना में डॉ. अम्बेडकर मांगलिक भवन में स्ट्रांग रूम तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद बैकुण्ठपुर का स्ट्रांग रूम शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, नगर परिषद सिरमौर का स्ट्रांग रूम शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, नगर परिषद सेमरिया का स्ट्रांग रूम शा. महाविद्यालय में, नगर परिषद डभौरा का स्ट्रांग रूम शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, नगर परिषद त्योंथर का स्ट्रांग रूम शा. उत्कृष्ट विद्यालय में, नगर परिषद चाकघाट का स्ट्रांग रूम शा. बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में, नगर परिषद गुढ़ का स्ट्रांग रूम शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, नगर परिषद गोविंदगढ़ का स्ट्रांग रूम शा. पुष्पराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तथा नगर पालिक निगम रीवा का स्ट्रांग रूम शा. इंजीनियरिंग कालेज में बनाया गया है।
उन्होंने निर्देश दिये कि ईव्हीएम परिवहन करने के लिए ट्रक जिला मुख्यालय से उपलब्ध कराये जायेंगे। जो जीपीएस युक्त होंगे। उन्होंने कहा कि ईव्हीएम के क्रमांकों का मिलान रेण्डमाइजेशन सूची से कर ही प्राप्त करें तथा उसका भण्डारण आयोग के मानक सिद्धांत के अनुसार करें। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को ईव्हीएम परिवहन करने के लिए जीपीएस युक्त ट्रक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।