त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए प्रथम चरण का मतदान कल से
प्रथम चरण के मतदान में 456867 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
रीवा एमपी: त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के लिए प्रथम चरण के तहत मऊगंज, हनुमना एवं नईगढ़ी जनपद पंचायत में कल 25 जून को मतदान होगा। प्रथम चरण के मतदान में 456867 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान निर्धारित मतदान केन्द्रो में प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना होगी।
प्रथम चरण में जिला पंचायत के 9 वार्डों, जनपद पंचायत के 75 वार्डों में सदस्य पदों के लिए मतदान होगा। विकासखण्ड नईगढ़ी में 76 ग्राम पंचायतों , मऊगंज में 82 ग्राम पंचायतों तथा हनुमना में 98 ग्राम पंचायतों सरपंच पदों एवं पंच पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है। इसके लिए विकासखण्ड नईगढ़ी में 206, मऊगंज में 233 तथा हनुमना में 307 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मऊगंज जनपद क्षेत्र के 71554 पुरूष मतदाता, 65651 महिला मतदाता एवं 2 अन्य श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे जबकि हनुमना जनपद क्षेत्र में 97970 पुरूष, 89521 महिला व चार अन्य मतदाता हैं। इसी प्रकार नईगढ़ी जनपद क्षेत्र में 69349 पुरूष, 62810 महिला व 6 अन्य श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी मतदान केन्द्रों में मतदान दल को सहयोग देने के लिए स्थानीय कर्मचारियों का दल तैनात किया गया है। निर्वाचन से जुड़ी सूचनाएं संकलित करने के लिए तीनों विकासखण्डों में कम्युनिकेशन सेंटर भी बनाये गये हैं।