पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर सरकार की विभिन्न पंचायत स्तरीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
*जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा बथनाहा प्रखंड के कमलदह एवं बखरी पंचायत में बन रहे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (कचरा प्रबंधन केंद्र)का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बन रहे कचरा प्रबंधन केंद्र के सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की साथ ही पंचायतों में कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों से बात की । उन्होंने फॉगिंग मशीन, पैडल रिक्शा, घर-घर दिए जाने वाले सूखा कचरा एवं गिला कचरा का डब्बा, स्वच्छता कर्मियों का ड्रेस आदि की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि प्लास्टिक छोड़कर झोला अपनाएं जीविका दीदी के माध्यम से झूला का निर्माण हो। जिले में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सफल संचालन हेतु वर्ष 2021-22 अंतर्गत कुल 49 पंचायतों का चयन किया गया है जिसमें बथनाहा प्रखंड में 4 पंचायतों में यह कार्य किया जाना है जिसमें कमलदह, तुरकौलिया, मझौलिया एवं बखरी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जाना है। जिसमें पंचायतों के प्रति वार्ड एक स्वच्छता कर्मी, पूरे पंचायत में एक पर्यवेक्षक को रखा जायेगा। जिससे पंचायत में वार्ड एवं पंचायत स्तर पर रोजगार का भी अवसर दिया जा रहा है। साथ-साथ प्रति पंचायत कचरा कलेक्शन के लिए एक ई-रिक्शा एवं दो वार्डो पर एक पैडल रिक्सा दिया जायेगा। प्रति घर एक सूखा कचरा एवं एक गीला कचरा का डब्बा दिया जाएगा जिससे घर से कचरा पैडल रिक्शा द्वारा कचरा एकत्र किया जाएगा। एकत्र किए गए पैडल रिक्शा पर से ई-रिक्शा द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (कचरा प्रबंधन केंद्र) तक ले जाया जाएगा जहां कचरा को पुनः अलग अलग कर वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निष्पादन किया जाएगा। साथ-साथ तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए पंचायतों में कम्युनिटी शोक पिट का निर्माण,जंक्शन चेंबर एवं नाला का आउटलेट निर्माण किया जायेगा। जिससे पंचायतों एवं गांव में इधर उधर पानी नही फैले गा। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई 32×37 वर्गफीट का बना है जहां एक ऑफिस के साथ शौचालय एक स्टोर रूम एवं तीन नाडेप टैंक का निर्माण किया जाना है। साथ में छह अलग-अलग चेंबर का भी निर्माण किया जाएगा। जिसमें प्लास्टिक, सीसा,लोहा, टीना, कागज आदि रखा जा सके। नाडेप टैंक मुख्य रूप से गीला कचरा के खाद बनाने हेतु इस्तेमाल किया जाएगा जिससे निर्मित खाद को किसान खेतों में उपयोग कर सके। साथ ही जिला पदाधिकारी ने कमलदह पंचायत के वार्ड नम्बर 11, 8, 3, 6, में नल जल योजना, सड़क, नाला एवं अन्य योजनाओं की जांच की जांच के क्रम में उपस्थित लोगों से योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया जिसमें नल जल योजना की शिकायत आने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का निष्पादन करें, अन्य योजनाओं की शिकायत पर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द कैंप लगाकर कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें वही बखरी पंचायत सरकार भवन में चल रहे सर्वे के कर्मियों से उनके कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न पंचायत स्तरीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण में उप विकास आयुक्त विनय कुमार,ओएसडी प्रशांत कुमार, अंचलाधिकारी बथनाहा के साथ सभी पंचायत स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।