सीतामढी बिहार: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की अध्यक्षता में संयुक्त रुप से समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में श्रावणी मेला एवं बकरीद के अवसर पर विधि व्यवस्था का संधारण तथा जिला स्तरीय विधि-व्यवस्था, मध निषेध, भूमि विवाद एवं खनन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम आगामी पर्व त्यौहार श्रावणी मेला बकरीद को लेकर सभी थानों में शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। सभी थानों के थानाध्यक्ष से संवेदनशील स्थानों के बारे में फीडबैक लिया गया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। जिला में जिला स्तरीय टीम बनाकर सोशल मीडिया एवं अन्य भ्रामक खबरें पर रखी जाएगी नजर उपद्रवी को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिले में विभिन्न मुख्य चौक चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के लिए निर्देश दिया गया।*बैठक में जिला स्तरीय विधि व्यवस्था से संबंधित 107, 110,114, 116 (3) के धारा अंतर्गत की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई कि अनुमंडलवार धारा के तहत प्रस्ताव,निर्गत नोटिस,प्राप्त तामिला, प्राप्त बॉन्ड एवं बांड के शर्त के उल्लंघन पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिला अंतर्गत संवेदनशील स्थलों की सूची पर समीक्षा की गई सीसीए की धारा में प्राप्त प्रस्तावों की संख्या की भी समीक्षा की गई। लंबित कांडों में हत्या,डकैती, लूट, दंगा,अपहरण, बलात्कार, अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम में कुल गिरफ्तारी, जेल भेजे गए अभियुक्तों,टॉप टेन अपराधियों के साथ पेशेवर अपराधियों की समीक्षा की गई। बरामदगी के क्षेत्र में बरामद जप्त वाहन, देसी आग्नेयास्त्र, नशीला पदार्थ, नगद रुपया, मैगजीन, कारतूस,सोने का आभूषण, चांदी का जेवर, के साथ अन्य बरामद की वस्तुओं की समीक्षा की गई। वही कुर्की में पूर्व से लंबित वारंट निष्पादित वारंट एवं वर्तमान में लंबित वारंट की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमण वाद चलाकर कार्रवाई करते हुए जमीन से अतिक्रमण को हटाए। वहीं निजी जमीन पर विवाद होने पर 144/107 लगाकर विधि-व्यवस्था को बनाए रखें।* *उन्होंने निर्देश दिया कि अन्य लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित किया जाए। साथ ही उन्होंने अन्य मामलों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भूमि विवाद के समीक्षा के क्रम में अंचलवार भूमि विवाद से संबंधित प्रतिवेदन माह में प्रस्तावित बैठकों की संख्या में लंबित वाद एवं निष्पादित वादो की समीक्षा की गई। सभी थानों में शनिवारिय बैठककर भूमि विवाद, परिमार्जन, भूमि उपलब्ध संबंधित प्रतिवेदन, जमाबंदी, ई-लगान, आरटीपीएस में सभी लंबित मामलों का डिस्पोजल करने का निर्देश दिया गया। वही खनन को लेकर समीक्षा के क्रम में अवैध खनन,परिवहन, भंडारण से संबंधित संयुक्त रुप से समीक्षा कर की गई कार्यवाही के सबंध में जानकारी ली गई। जिसमें छापेमारी,प्राथमिकी, जप्त वाहनों में खनिजों की मात्रा, जप्त वाहनों की संख्या, दंड से वसूली की गई राशि, ईट भट्टों की सूची एवं राजस्व वसूली अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई, समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द रॉयलिटी की वसूली शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। रॉयलिटी नहीं जमा करने वालों पर नोटिस जारी कर उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। उक्त बैठक अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता, उप विकास आयुक्त विनय कुमार, वरीय प्रभारी आपदा रविंद्र नाथ गुप्ता, नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, आपदा प्रभारी अविनाश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड शिवानी सुमन,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेलसंड,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुपरी विनोद कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सुबोध कुमार, वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी, इति चतुर्वेदी, ओएसडी प्रशांत कुमार के साथ सभी अंचलाधिकारी सभी थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।
Related Articles
बी.एल.ओ. की बैठक आज
November 28, 2024
अश्लील फोटो के जरिए करता था ब्लैकमेल ,भाई ने दोस्तो के साथ मिलकर रच दी मर्डर की प्लानिंग ,तीन गोली मारी कर दिया काम तमाम ,पुलिस के जांच में हुआ खुलासा
November 28, 2024