जिला नियोजनालय सीतामढ़ी के तत्वाधान में जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मिला का आयोजन गवर्नमेंट आईटीआई केंपस शांति नगर डुमरा में किया गया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिला नियोजनालय सीतामढ़ी के तत्वाधान में जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मिला का आयोजन गवर्नमेंट आईटीआई केंपस शांति नगर डुमरा में किया गया जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला-2023 को रोजगार सृजन एवं अवसरों की उपलब्धता के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी रिची पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से योग्यताधारी रोजगार के इच्छुक युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सरकारी क्षेत्र के साथ ही निजी क्षेत्र के विभिन्न इकाइयों द्वारा भी रोजगार सुलभ हो रहे हैं और ऐसे आयोजनों में निजी क्षेत्रों की भागीदारी से शिक्षित एवं कौशल प्राप्त बेरोजगार युवक-युवतियों को काफी लाभ प्राप्त हो रहा है।उक्त अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर सही मार्गदर्शन सफलता के मार्ग को प्रशस्त करता है।यह न केवल नियोजन मेला है बल्कि व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला भी है जो की एक सराहनीय पहल है।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि नियोजन —सह— व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का सघन प्रचार प्रसार हो ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी इसका लाभ मिल सके। ग्रामीण बेरोजगार भी इस प्लेटफार्म के माध्यम से नौकरी पा सकें।उन्होंने उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को कहा कि अंतर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य करते हुए सरकार द्वारा युवाओं के हित में चलाए जा रहे अभियान एवं कार्यक्रमों के बारे में पंचायत एवं गांव स्तर पर लोगों को जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि बेरोजगार युवक लाभान्वित हो सके।
मेला में उपस्थित अभ्यर्थियों को जिला नियोजन पदाधिकारी ने नियोजन और कौशल विकास के विषय में मार्गदर्शन किया। इसके अलावा, बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम स्तर पर विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का जिलाधिकारी के द्वारा मुआयनाकिया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित युवकों को टूल किट दिया गया।साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जन शिक्षण संस्थान से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभुकों को तथा कुशल युवा कार्यक्रम के युवाओं को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।
उक्त अवसर पर जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह, उपनिदेशक नियोजन, जिला नियोजन पदाधिकारी, डीपीएम जीविका प्रबंधक डीआरसीसी, श्रम अधीक्षक तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।