रीवा नगर निगम में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न – हुआ 62.07 प्रतिशत मतदान
रीवा एमपी: कड़ी सुरक्षा के बीच नगर निगम रीवा में जोरदार मतदान
रीवा 13 जुलाई 2022.नगरीय निकाय के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस चरण में रीवा नगर निगम में महापौर तथा पार्षद पदों के लिए मतदान समाप्त होने तक कुल 62.07 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 64.25 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 59.72 तथा अन्य वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 33.33 रहा। मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं। मतदान शुरू होने के शुरूआती तीन घंटों में सबसे अधिक मतदान हुआ। दोपहर में मतदान की गति धीमी हुई। कई बुजुर्ग और शतायु मतदाताओं ने भी अपने परिजनों तथा प्रशासन के सहयोग से मतदान किया। मतदान के दौरान प्रेक्षक आरआर गंगारेकर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन तथा आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने सुबह से ही लगातार मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया की निगरानी की। नगर निगम क्षेत्र में आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये गये थे।
मौसम खुला होने के कारण सुबह से ही तेजी से मतदान शुरू हुआ। प्रात: 9 बजे तक रीवा नगर निगम में कुल 15.01 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 16.24 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 13.68 रहा। अन्य वर्ग से भी एक मतदाता ने मतदान किया। प्रात: 11 बजे तक कुल 32.07 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 33.51 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 30.52 था। दोपहर में मतदान की गति कुछ धीमी हुई। दोपहर एक बजे तक कुल 46.64 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 49.07 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 44.02 रहा। अन्य वर्ग के चार मतदाताओं ने मतदान किया। जिनका प्रतिशत 33.33 रहा। दोपहर बाद 3 बजे तक कुल 56.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 58.91 तथा महिलाओं का प्रतिशत 53.44 रहा।