कमिश्नर ने हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण के दिए निर्देश
रीवा एमपी: रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने हरियाली अमावस्या 28 जुलाई को संभाग के सभी जिलों में वृक्षारोपण के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कहा है कि सभी कलेक्टर प्रत्येक गांव में कम से कम एक स्थान पर वृक्षारोपण कराने की व्यवस्था करें। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन करके ग्रामवासियों की सहमति के अनुसार स्थल का निर्धारण करें। ग्रामों में 28 जुलाई को वृक्षारोपण कराने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपलान अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वृक्षारोपण समारोह पूर्वक कराएं। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है।
कमिश्नर ने कहा है कि प्रत्येक गांव में वृक्षारोपण के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करें। रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए भी समुचित प्रबंध करें। वृक्षारोपण के लिए मुनगा, बरगद, आम, नीम, पीपील, सप्तपर्णी, अर्जुन तथा करंज प्रजाति के पौधों को प्राथमिकता दें। उद्यानिकी विभाग तथा वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण के लिए पौधे प्राप्त करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम सभा के सदस्यों, स्वसहायता समूह के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करें। ग्रामवासियों को उनके परिजनों की स्मृति में वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करें। इस कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित करें।