जनपद सदस्य, सरपंच तथा पंच पदों के परिणाम घोषित
विकासखण्ड मुख्यालयों में सारणीकरण के बाद परिणाम घोषित
रीवा एमपी: पंचायत चुनाव के लिए जिले में तीन चरणों में मतदान कराया गया। मतदान के साथ ही मतदान केन्द्रों में ही मतगणना का कार्य संपन्न कराया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकासखण्ड मुख्यालयों में 14 जुलाई को उम्मीदवारों को प्राप्त मतों का सारणीकरण करके परिणामों की घोषणा की गई। रिटर्निंग ऑफीसरों ने जनपद सदस्य, सरपंच तथा पंच पदों के विजेता उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
रीवा विकासखण्ड की सभी ग्राम पंचायतों के मतदान का सारणीकरण शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने सारणीकरण का अवलोकन किया। उम्मीदवारों तथा उनके एजेंटों की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा के बीच सारणीकरण का कार्य संपन्न किया गया।