विशाल समाचार इटावा संवाददाता
इटावा में भूगर्भ जल के दुरुपयोग एवं गिरते भूजल स्तर को रोकने हेतु यह अत्यन्त आवश्यक है कि इस दिशा में पहल करते हुए जन-सामान्य को किया जागरूक
इटावा यूपी:जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति अनुभाग-3- लखनऊ, संयुक्त विकास आयुक्त, कानपुर मण्डल कानपुर एवं आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर द्वारा मा० मंत्री जी जल शक्ति विभाग उ० प्र० की अध्यक्षता में आहूत विभागीय समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद इटावा में भूगर्भ जल के दुरुपयोग एवं गिरते भूजल स्तर को रोकने हेतु यह अत्यन्त आवश्यक है कि इस दिशा में पहल करते हुए जन-सामान्य को जागरूक किया जाय। तत्क्रम में भूजल संचयन एवं संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे उक्त विभाग/स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से महिलाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जन-जागरूकता कार्यक्रम यथा- नुक्कड नाटक/सेमिनार/कार्यशाला चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता इत्यादि एव लघु गोष्ठियों का आयोजन कराया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गर्भ जल के दुरुपयोग एवं गिरते भूजल स्तर को रोकने हेतु जन-जागरुकता एवं प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन कराने तथा इस दिशा में कार्य कर रहें विभिन्न विभागों को जलसंचयन एवं संरक्षण के कार्यों में गतिशीलता प्रदान कराना सुनिश्चत करें।