कौशल युवा दिवस कार्यक्रम संपन्न
रीवा एमपी: कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान रीवा के तत्वाधान में ग्राम दुआरी में कौशल युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सुनील शुक्ला ने कहा कि आज का युग आर्थिक आत्म निर्भरता का युग है, जिसका मुख्य आधार व्यावसायिक कौशल है। जनसंख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है जिसके कारण सभी को शासकीय सेवा में जाने का अवसर मिल पाना असंभव है।
इस अवसर पर प्राचार्य रविशंकर पाण्डेय ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को विद्यालयीन स्तर से व्यावसायिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण आवश्यक है, जिससे युवा अपने को बेरोजगार न समझें और वह स्वरोजगार को अपनाकर स्वयं का आर्थिक विकास कर सकें। उपयंत्री विजय दुबे ने युवाओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि कौशल विकास के साथ डेयरी उत्पादन एवं फल उत्पादन के क्षेत्र में युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। कार्यक्रम में सरपंच बृजभान पटेल, विनय जायसवाल, राजेश मिश्रा, प्रशिक्षक कल्पना सेन, प्रतिभा विश्वकर्मा व मनमोहन अग्निहोत्री सहित स्थानीयजन उपस्थित रहे।