समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायक के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई
सीतामढी बिहार: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायक के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवास योजना में प्रखंडवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आवास योजना में निदेश दिया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिनका प्रथम किस्त दिया गया है उनको एक सप्ताह के अंदर द्वितीय किस्त देना सुनिश्चित करें। जो आवास सहायक की प्रगति संतोष जनक नहीं होगी उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उसी तरह जिन पंचायतों में आवास की स्वीकृति लंबित है उसे एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत आवास की स्वीकृति कराना सुनिश्चित करें। आवास विहीन लाभुकों को भूमि उपलब्ध कराया गया है उसकी इंट्री आवास सॉफ्ट पर कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही निदेश दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रत्येक दिन आवास पर्यवेक्षक के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर इसकी सूचना उप विकास आयुक्त को उपलब्ध कराएंगे। जियो टैगिंग में लापरवाही करने पर संबंधित कर्मी पर करवाई करें। उक्त बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा से मनरेगा योजना अंतर्गत उनके कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें अमृत सरोवर योजना की समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि अमृतसरोवर योजना में जल जीवन हरियाली का भी लोगो लगाना सुनिश्चित करें।। ऐसे पंचायत जहां आवास के लाभुकों को मनरेगा से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है उन्हें चिन्हित कर प्रतिवेदन आज ही गोपनीय प्रशाखा को उपलब्ध कराने हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देश दिया गया। साथ ही अनुसूचित जाति के लोगों को अधिक से अधिक कार्य देने का निर्देश दिया गया। एवं पौधरोपण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया ताकि तय अवधि में शत प्रतिशत पौधरोपण किया जा सके। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राजीव कुमार, एपीओ आलोक कुमार, एमआईएस मनरेगा, आवास के साथ सभी आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायक उपस्थित थे।