नगरीय निकाय के दूसरे चरण की मतगणना आज
नगरीय निकाय के 851 उम्मीदवारों के मतों की गणना आज
रीवा एमपी: नगरीय निकाय के दूसरे चरण में रीवा नगर निगम के महापौर तथा पार्षद पदों एवं 9 नगर परिषदों के पार्षद पदों के लिए मतदान कराया गया। इनकी मतगणना निर्धारित केन्द्रों में 20 जुलाई को प्रात: 9 बजे से होगी। इस चरण में रीवा नगर निगम के महापौर पद के 13 उम्मीदवारों तथा 45 वार्डों के 217 उम्मीदवारों की मतों की गणना होगी। इसके साथ-साथ 9 नगरीय निकायों के 135 वार्डों में 621 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि रीवा नगर निगम की मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज रीवा में बनाए गए मतगणना केन्द्र में होगी। नगर परिषद गोविंदगढ़ की मतगणना शासकीय पुष्पराज हायर सेकण्डरी स्कूल, नगर परिषद गुढ़ की मतगणना शासकीय बालक उमा विद्यालय तथा नगर परिषद मनगवां की मतगणना शासकीय महाविद्यालय मनगवां में होगी। नगर परिषद सिरमौर की मतगणना शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में तथा नगर परिषद बैकुण्ठपुर की मतगणना शासकीय बालक उमा विद्यालय में की जाएगी। नगर परिषद सेमरिया में शासकीय महाविद्यालय, नगर परिषद त्योंथर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, नगर परिषद चाकघाट में शासकीय बालक उमावि तथा नगर परिषद डभौरा में शासकीय उमावि डभौरा में मतगणना की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा है कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। केवल वैध प्रवेश पत्रधारी व्यक्ति को ही मतगणना केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। मतगणना केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पत्रकारों को मतगणना स्थल में बनाए गए मीडिया सेंटर तक मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति रहेगी। मतगणना के समय उम्मीदवार तथा उनके मतगणना एजेंट उपस्थित रह सकते हैं। मतगणना के लिए अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।