अभ्यर्थियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
रीवा एमपी: नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण की मतगणना आज 20 जुलाई को की जायेगी। स्थानीय शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज में रीवा नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पदों के लिए मतगणना प्रात: 9 बजे से आरंभ होगी। शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित मतगणना के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से अभ्यर्थियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में प्रेक्षक श्री आरआर गंगारेकर ने कहा कि रीवा जिले में सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान का कार्य पूर्ण हो गया है। निर्वाचन के अंतिम प्रक्रिया मतगणना 20 जुलाई को की जायेगी। यह महत्वपूर्ण कार्य भी आप सभी के सहयोग से संपन्न होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण मतगणना में अभ्यर्थियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं का सहयोग वांछित है। इस अवसर पर डॉ. अमरजीत सिंह द्वारा प्रशिक्षण में ईव्हीएम के स्ट्रांग रूम से निकालने, टेबिल पर पहुंचने के उपरांत, गणना करने तथा प्राप्त मतों को गणना अभिकर्ताओं एवं अभ्यर्थियों को नोट कराने सहित मतगणना के अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, प्रेक्षक के लायजिनिंग आफीसर जीएन श्रीवास्तव सहित निर्वाचन से जुडे अधिकारी-कर्मचारी तथा अभ्यर्थी एवं मतगणना अभिकर्ता उपस्थित रहे।