घर में अकेला होने पर चाय बनाते समय गैस सिलेंडर से धधकी आग में जिंदा जला वृद्ध सीएचसी सैंपऊ पर चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
सैंपऊ राजस्थान: घर के अंदर चाय बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर से रिसाव होने के चलते कमरे में आग धधक गई। आग की लपटों में घिरने से वृद्ध जिंदा जल गया। पड़ोसियों की ओर से सूचना मिलने पर घर से बाहर गए परिजनों को घटना का घर में अकेला होने पर चाय बनाते समय गैस सिलेंडर से धधकी आग में जिंदा जला वृद्ध- सीएचसी सैंपऊ पर चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
सैंपऊ. घर के अंदर चाय बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर से रिसाव होने के चलते कमरे में आग धधक गई। आग की लपटों में घिरने से वृद्ध जिंदा जल गया। पड़ोसियों की ओर से सूचना मिलने पर घर से बाहर गए परिजनों को घटना का पता चला। तभी परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से जयपुर ले जाते समय वृद्ध ने रास्ते में ही एंबुलेंस 108 में दम तोड़ दिया। सीएचसी सैंपऊ पर डॉक्टर दिनेश नरूका, डॉक्टर मनीष शर्मा ने आग से झुलसे वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम शव घर ले गए। यह घटनाक्रम किरारपुरा गांव का है, जहां करीब 60 वर्षीय राजेंद्र किरार आग लगने से घर के अंदर जिंदा जल गया। मृतक के बेटे देवेंद्र ने बताया कि उसके अन्य तीन भाई बाहर मजदूरी करने गए थे। वह अपनी पत्नी के साथ अपनी बहन के घर सरेंधी गया हुआ था। जिसके बाद उसका वृद्ध पिता घर पर अकेला ही था। बताया गया है कि वह कमरे में रखे गैस सिलेंडर पर चाय बनाने के लिए तैयारी कर रहे थे। इस दरमियान उन्होंने सिलेंडर से गैस को खोल दिया। गैस का रिसाव होता रहा। कुछ देर बाद जैसे ही उन्होंने चाय बनाने के लिए गैस जलाने के लिए माचिस की तीली जलाई, तभी कमरे में हो रहे गैस के रिसाव ने आग पकड़ ली। कुछ ही देर में आग की लपटों में घिरने से उसके वृद्ध पिता बुरी तरह से जल गए। तभी चीख उठने के बाद पड़ोसियों को घटना का पता चला। एंबुलेंस 108 पायलेट शैलेंद्र पचौरी ने बताया कि कॉल आने पर वह 108 गाड़ी से बर्न केस को लेकर धौलपुर से सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते मे तसीमो के निकट ईएमटी निशांत यादव को गाड़ी के अंदर मरीज की हालत ठीक नहीं लगी। तभी वह गाड़ी को नजदीकी राजकीय हॉस्पिटल सैंपऊ पर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।