रिपोर्ट

नालंदा:- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 96 जयंती मनाई !

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

रहुई प्रखंड के मोरा तालाब इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 96 वी जयन्ती मनाई। इस दौरान बीजेपी नेताओं के द्वारा पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई ने जो हमारे लिए जो मुकाम स्थापित किया उसको आगे बढ़ाते हुए उसी रास्ते पर चलकर भारत को एक विश्व गुरु बनाते हुए भारत को सइन्सेटिफिकली का स्टेट बनाये। जिसे भारतवर्ष के आने वाली पीढियां याद करे कि इस युग मे भी अटल बिहारी वाजपेयी जैसा एक शख्सियत हुआ था। आज इस जयंती के मौके पर शपथ लेते हैं कि अटल बिहारी वाजपेई के आदर्शों को कभी झुकने नहीं देंगे और उनके बताए गए रास्तों पर सदा चलते रहेंगे और इस देश को चलाते रहेंगे। चाहे जितना भी विघ्न आएगे, उस बाधा को तोड़ते हुए सदैव आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के जयंती को एक रूप में नहीं बनाया जा सकता है चाहे अनुशासन पर्व या सुशासन पर्व के रूप में इस जयंती को मनाईए। आज इस जयंती के अवसर पर नेताओं ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया। भारत की समस्याओं के निर्वहन में हम बीजेपी कार्यकर्ता कभी भी पीछे नहीं हटेंगे ताकि मानवता का जो सिद्धान्त भाजपा के पुरखो ने जो स्थापित किया उसको आगे बढ़ाते रहे। कार्यक्रम के अंत में किसानों के कार्य कुशलता को देखते हुए बीजेपी नेताओं के द्वारा पूरे अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button