ग्राम पंचायतों के उप सरपंच का चुनाव 24 से 26 जुलाई तक
रीवा एमपी: जिले में पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव तीन चरणों में संपन्न हो चुके हैं। इनके द्वारा निर्वाचित सदस्यों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत के पंचों द्वारा उप सरपंच का चयन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा ग्राम पंचायतों के उप सरपंच पद के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। जिले में विकासखण्ड हनुमना, मऊगंज तथा नईगढ़ी की ग्राम पंचायतों में 24 जुलाई, विकासखण्ड रीवा, रायपुर कर्चुलियान तथा गंगेव में 25 जुलाई एवं विकासखण्ड सिरमौर, जवा तथा त्योंथर में 26 जुलाई को उप सरपंच पद का चुनाव कराने के लिए प्रथम सम्मिलन होगा। सभी एसडीएम तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उप सरपंच के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी तैनात कर दें। पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के प्रावधानों के तहत उप सरपंच का निर्वाचन संपन्न कराएं।