प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :
बेगूसराय में जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के द्वारा सिंघौल में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। ट्रक मालिकों का आरोप है कि बिहार सरकार ने कैबिनेट से पास कर 14 चक्का के ट्रक से गिट्टी और बालू की धुलाई पर रोक लगा दी है साथ ही 6 चक्का के ऊपर के ट्रक को बॉडी काटने का आदेश दिया है। इस कानून से ट्रक मालिकों में आक्रोश है। ट्रक मालिकों का आरोप है इस नियम से ट्रक मालिक को किस्त जमा करने पर भी आफत हो गया है , सरकार या तो इस कानून को वापस ले या ट्रक को ही वापस ले लें। क्योंकि इस नियम के कारण सभी ट्रक घरों पर खड़ा है एक तो उनके हालत कोरोना काल में ऐसे खराब थी अब इस नियम से ट्रक मालिकों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो रही है। अगर सरकार इस नियम को वापस नहीं लेगी तो ट्रक मालिक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।