केन्द्रीय विद्यालय जवाहरनगर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की
सीतामढी: केन्द्रीय विद्यालय जवाहरनगर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई | बैठक की अध्यक्षता उप-विकास आयुक्त विनय कुमार के द्वारा किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत समिति के शिक्षक सदस्य मानस कुमार के औपचारिक स्वागत एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गाए गए स्वागत गीत के द्वारा हुआ जिसका निर्देशन विद्यालय की संगीत शिक्षिका प्रतिमा दत्त द्वारा किया गया।*
*सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य नरेश बाबू अग्रवाल ने पिछले बैठक में अनुमोदित कार्य के संपन्न होने से संबंधित एक संक्षिप्त ब्यौरा देते हुए वर्तमान बैठक के एजेंडे का सदस्यों के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया | सदस्यों ने कुछ प्रस्ताव यथा शिक्षकों के स्थानांतरण की स्थिति में दूसरे केन्द्रीय विद्यालय के पैनल से अनुबंध पर शिक्षकों की व्यवस्था करना, राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम, छात्रों की नियमित स्वास्थ्य जांच अगस्त में कराने, सेकेंडरी संभाग के कुछ कक्षा में बिना आवाज के कैमरे लगवाना, क्वार्टर के जांच हेतु समिति का गठन, खराब पड़े जनरेटर का निस्तारण एवं जेम के माध्यम से 30 केवी के नए जनरेटर की खरीदारी इत्यादि कुछ सुझावों को अनुमोदित किया गया | विद्यालय की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सदस्यों ने कुछ सुझाव दिए जैसे-विद्यालय पुस्तकालय में अच्छे अंग्रेजी और हिंदी के लेखकों की पुस्तकें रखना और अध्यापकों द्वारा छात्रों को पढ़ने हेतु प्रेरित करना | कक्षा बारहवीं कि जिला टॉपर छात्रा सुप्रिया कुमारी को प्रार्थना सभा में बुलाकर सम्मानित करना एवं अन्य छात्रों को जिन्होंने दूसरे विषयों में अधिकतम अंक लाए हैं को सम्मानित करना | उप विकास आयुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी महेश्वर प्रसाद सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अंजुम अर्शी, कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी कमलेश, सांस्कृतिक क्षेत्र से संबंधित सम्मानित सदस्य चंदेश्वर, प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रोफेसर उमेश चंद्र झा, चिकित्सक सदस्य आनंद कुमार ने भाग लिया | बैठक में शिक्षक सदस्य के रुप में मानस कुमार, स्नातकोत्तर शिक्षक (हिंदी) एवं मधुरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रधानाध्यापक बैठक में उपस्थित रहे | शशि कुमारी और रणविजय कुमार विद्यालय प्रबंधन समिति के अभिभावक सदस्य के रूप में अपने सुझाव विद्यालय की बेहतरी के लिए दिए | अन्य सहयोगी कार्यों में विद्यालय के रंजन कुमार एवं प्रभात कुमार द्वारा किए गए | अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक मधुरेन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया।