लोकसभा निर्वाचन, 2024 शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं भय मुक्त आयोजन के मद्देनजर समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के द्वारा जोनल मजिस्ट्रेट ,QRT मजिस्ट्रेट एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की
सीतामढ़ी विशाल समाचार:लोकसभा निर्वाचन, 2024 शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं भय मुक्त आयोजन के मद्देनजर समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के द्वारा जोनल मजिस्ट्रेट ,QRT मजिस्ट्रेट एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।ब्रीफिंग के दौरान डीएम और एसपी ने उपस्थित जोनल दंडाधिकारियों एवं QRT मजिस्ट्रेट एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। वे निर्धारित क्षेत्र में निरंतर गश्ती करते रहेंगे तथा मतदान के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ अन्य समस्याओं का भी निराकरण त्वरित गति से करना सुनिश्चित करेंगे। निर्देश दिया गया कि वे बराबर जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क बनाए रखेंगे तथा क्षेत्र की स्थिति ,समस्या ,गतिविधियों के संबंध में जिला नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित सहायक निर्वाची अधिकारी को अवगत कराएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रकार के निरोधात्मक एवं सतर्कता मूलक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। चुनाव कार्य में बाधा डालने वाले और असामाजिक तत्वों ,गुंडा तत्वों पर नकेल कसने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखेंगे।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की कोताही एवं लापरवाही पर अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नोडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था कोषांग, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग, के साथ अन्य सभी वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।