सीतामढ़ी

सीतामढ़ी जिला अंतर्गत संचालित बाल देख रेख संस्थानों यथा बाल गृह(बालक) सीतामढ़ी एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान सीतामढ़ी का दिनांक 28. 07.2022 को निरीक्षण किया गया

सीतामढ़ी जिला अंतर्गत संचालित बाल देख रेख संस्थानों यथा बाल गृह(बालक) सीतामढ़ी एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान सीतामढ़ी का दिनांक 28. 07.2022 को निरीक्षण किया गया

सीतामढी बिहार: किशोर न्याय बालकों की (देखरेख एवं संरक्षण) की धारा 154 के अंतर्गत जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों द्वारा सीतामढ़ी जिला अंतर्गत संचालित बाल देख रेख संस्थानों यथा बाल गृह(बालक) सीतामढ़ी एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान सीतामढ़ी का दिनांक 28. 07.2022 को निरीक्षण किया गया। किशोर न्याय बालकों की ( देखरेख एवं संरक्षण ) अधिक किशोर न्याय की धारा 65 के अंतर्गत संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थानों में निरीक्षण के दौरान कुल 4 बच्चे आश्वासित पाए गए जिसमें दो बच्चे सामान्य श्रेणी एवं दो बच्चे विशेष आवश्यकता वाले श्रेणी के अंतर्गत पाए गए। संस्थान में निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा विशेष दस्तक ग्रहण संस्थान सीतामढ़ी में पारा मेडिकल स्टाफ एएनएम की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश सिविल सर्जन सीतामढ़ी को दिया गया। एवं विशेष श्रेणी के बालकों के लिए डाइट चार्ट बनाने हेतु डाइटिशियन का भ्रमण सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन सीतामढ़ी को दिया गया। गृहों में आवासित बच्चों का यथासंभव सरकारी दवा एवं सुविधाओं से बच्चों का इलाज कराने हेतु सीएस को निर्देश दिया गया। विशेष श्रेणी के दिव्यांग नेत्रहीन बालिका का विशेष चिकित्सक से जांच कराने का निर्देश भी दिया गया। दत्तक ग्रहण प्रक्रिया का अच्छे तरीके से देखरेख एवं अनुपालन करने का निर्देश प्रभारी समन्वयक को दिया गया।
संस्था में आवासित बच्चों के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा उपहार स्वरूप कपड़े एवं चॉकलेट प्रदान किए गए जिसे पाकर बच्चे काफी खुश दिखे।
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण कमिटी सीतामढ़ी के सदस्यों द्वारा किशोर न्याय बालकों की (देखरेख एवं संरक्षण) की धारा 50 के अंतर्गत संचालित बाल गृह (बालक) सीतामढ़ी का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी का स्वागत बच्चों द्वारा बुके एवं हस्त निर्मित पेंटिंग देकर किया गया जिसे देखकर जिला पदाधिकारी काफी प्रसन्न हुए उनके द्वारा गृह आवासित बच्चों से बातचीत हुए उनकी दिनचर्या शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन एवं खेलकूद संबंधित सामग्रियों की उपलब्धता पर जानकारी प्राप्त की गई। जिला पदाधिकारी से इस प्रकार वार्तालाप के क्रम में गृह में आवासित बच्चे काफी प्रसन्न दिखाई दिए। गृह की अवसंरचना, शिक्षण व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में* *साफ-सफाई इत्यादि का जिला पदाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया। गृह निरीक्षण के क्रम में गर्मी की स्थिति के मद्देनजर बच्चों के शिक्षण संबंधी कक्ष में एडजॉस्ट फैन लगाने का निर्देश दिया गया। विशेष आवश्यकता के बच्चों को पढ़ने हेतु आर टी श्रेणी के शिक्षकों को गृह में भ्रमण सुनिश्चित कराने हेतु डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान को निर्देश दिया गया। बच्चों के खेलने वाले मैदान में स्ट्रीट लाइट लगाने एवं मैदान की नियमित साफ-सफाई हेतु नगर निगम से सफाई कर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश नगर आयुक्त सीतामढ़ी को दिया गया। विशेष श्रेणी के बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी उचित देखरेख हेतु चिकित्सकों का गृहों में नियमित भ्रमण सुनिश्चित करने तथा आवश्यकतानुसार बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्धता हेतु विशेषज्ञ डॉक्टर से भी दिखाने का निदेश सिविल सर्जन सीतामढ़ी को दिया गया। गृह भ्रमण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा आवासित बच्चों को उपहार स्वरूप कपड़े एवं चॉकलेट प्रदान किए जिसे पाकर बच्चे काफी खुश हुए।
उक्त निरीक्षण में सिविल सर्जन, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, बाल संरक्षण पदाधिकारी सोनी कुमारी, ओएसडी प्रशांत कुमार, डीएसपी मुख्यालय, डीपीएम अशीत रंजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button