आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’ आयोजन का अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने द्वीप प्रज्जवलित कर एवं मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ
इटावा यूपी:आजादी का अमृत महोत्सव केअन्तर्गत‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’ आयोजन का अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने द्वीप प्रज्जवलित कर एवं मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया।
अपर जिला अधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा जनपद के लोक कलाकारों द्वारा प्राचीन भारतीय लोक गायन एवं संगीत के विविध आयामों को जीवंत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे कार्यक्रमों द्वारा जनपद की सांस्कृतिक मानवीय धरोहरों को प्रोत्साहित कर राष्ट्रीय पटल पर पहुॅचाने का कार्य करती है। इन्ही कलाकारों में से आगे बढ़ते हुए पदमश्री पुरस्कारों को सुशोभित करते है। उन्होंने साहित्यतिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा कलाकारों के देश व्यापी चेतना द्वारा सामाजिक विकास एवं मूल्यों पर बल दिया। उन्होंने कलाकारों द्वारा जीवन अभिनव की प्रसंशा करते हुए जनपद के सामाजिक एवं समासिक संस्कृति को रेखांकित किया।
अपर जिला सूचना अधिकारी/सदस्य सचिव नीलम यादव ने बताया कि जनपद की सांस्कृतिक विधाओं-लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन आदिवासी नृत्य, लोकनाट्य, रामलीला, रासलीला, भजन एवं कृतन, ललित कला आदि के मात्र ०3 प्रतिभावान कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद के लोक कलाकार एवं सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारों ने इस कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति दर्ज करायी। निर्णायक मण्डल के नामित सदस्य प्रधानाचार्य पंचायतीराज महाविद्यालय श्यामपाल सिंह, सहायक पयर्टन अधिकारी मोहित, अतुल वी०एन० चतुर्वेदी, आनन्द स्वरूप त्रिपाठी, ने जनपद के सांस्कृतिक एवं समाजिक मूल्यों पर बल देते हुए स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को सराहा। कलाकार मो० हनीफ उर्फ राजू व उनके सहयोगियों ने अपने शानदार अभिनय एवं मंचन से निर्णायक मण्डल सहित सभी दर्शकों को झुमने से मजबूर कर दिया।
अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे अमन अवस्थी ने कार्यक्रम के शानदार आयोजन पर निर्णायक मण्डल के सभी सदस्यों, अतिथियों, कलाकारों व दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हृदय से नमन व धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना कार्यालय के कर्मचारी गण सहित लगभग 100 दर्शक उपस्थित रहे।