अन्तरराष्ट्रीय ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2022 में जिले के खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड और कांस्य पदक
सीतामढ़ी बिहार:दक्षिण एशियाई अंतरराष्ट्रीय ट्रेडीशनल लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन दिनांक 27 से 29 जुलाई तक नेपाल के काठमांडू में संपन्न हुआ। जिसमें भारत ने 45 गोल्ड 35 सिल्वर एवं 22 कांस्य पदक जीता। उक्त चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड एक सिल्वर एवं दो कांस्य पदक जीतकर देश राज्य एवं जिले का नाम रौशन किया। जिले के डुमरा प्रखंड के कुम्हरा बिशनपुर के अंकित कुमार ,पिता- तारकेश्वर मंडल, माधोपुर रोशन के नीलांबर कुमार, पिता – विनोद राउत ने गोल्ड तथा राजू कुमार ,पिता कमलेश सहनी, दलकावा, अनीस कुमार, पिता- दीपक सहनी ,कन्हौली ,सोनबरसा ने कांस्य पदक जीता। बिहार के दीपक कुमार -सहरसा,मो शहबाज – सुपौल,अनमोल राज़ -मधेपुरा,एवं अमित कुमार – पूर्वी चंपारण ने गोल्ड तथा राजा कुमार – सहरसा ने सिल्वर मेडल जीता।
ज्ञातव्य हो कि सीतामढ़ी के सभी खिलाड़ी बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास सीतामढ़ी में रहकर अध्ययन कर रहें हैं।
जिले के खिलाड़ियों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड एवं कांस्य पदक जीतकर देश,राज्य एवं सीतामढ़ी जिले का नाम रौशन किया है। जिले के खिलाड़ियों के इस सफलता में ट्रैडिशनल लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन, बिहार के अध्यक्ष शैलेश कुमार झा, सचिव मनीष कुमार सिंह, टेक्निकल एडवाइजर सह कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुमार झा,के अलावे रेफरी,कोच एवं बिनोद बिहारी मंडल, जिलाध्यक्ष, ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन सीतामढ़ी सह छात्रावास अधीक्षक, महासचिव तारकेश्वर मंडल,सचिव मनोज कुमार, गायत्री देवी, विधायक, परिहार , शैलेश कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी,डा संजय कुमार,डा अमरनाथ गुप्ता,डा सुबोध महतो का योगदान रहा।
खिलाड़ियों के इस सफलता पर गायत्री देवी, विधायक, परिहार , शैलेश कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सीतामढ़ी, जिला भारोत्तोलन संघ, के अध्यक्ष अतुल कुमार,सचिव, सतीश यादव, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह,एवं अरविंद कुमार ठाकुर, जिला खो खो संघ के अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद उर्फ बबलू,,अनिल कुमार, पूर्व फौजी सह संयोजक वेटरन्स इंडिया,नीरज कुमार गोयनका, संयोजक रक्तदाता समूह, दिलीप कुमार शाही, जिला सचिव, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ, बबलू मंडल, प्रदेश महासचिव, जदयू, राजेन्द्र चन्द्ववंशी, संयोजक अतिपिछड़ा वर्ग संघ सीतामढ़ी, ब्रजमोहन मंडल, प्रदेश महासचिव राजद, रामनरेश यादव, पूर्व विधायक, पप्पू पटेल, सत्येन्द्र सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, जदयू,विमल शुक्ला, वरिष्ठ नेता जदयू, अदीति कुमारी, अध्यक्ष, जिला परिषद सीतामढ़ी,प्रो डाॅ आनन्द किशोर, प्रो डाॅ राम रामनरेश पंडित प्रचार्य ,गोयनका कॉलेज ,वीरेंद्र कमार चौधरी, सहित जिले के सभी खेलप्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई एवं शुभकामना दी।