एंबुलेंस में एक प्रसूती ने बच्चे को जन्म दिया.!
इटावा यूपी: निलोई गांव क्षेत्र के एक गांव निवासिनी प्रसूता ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया तो किलकारी गूंज उठी। सूत्रों से वताया जा रहा है कि समय पर एम्बुलेंस नही मिलने पर ऐसे केसस होते हैं। जिला चिकित्सालय की लापरवाही से यह देखने को मिलता है। इससे पहले इस प्रकार के केस हो हुए है ।
आज भी एक निलोई गांव निवासिनी 25 वर्षीय प्रेमलता पत्नी अतुल कुमार को बेहद प्रसव पीड़ा थी सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के ईएमटी सुनील कुमार व चालक सत्यवीर सिंह प्रसूता को एंबुलेंस में लेकर आ रहे थे कि तभी प्रसव पीड़ा असहनीय होने लगी तो एंबुलेंस छिमारा रोड स्थित हरदयाल कोल्ड स्टोरेज के निकट रोक दी गई और वहीं पर प्रशिक्षित एंबुलेंस कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव करा दिया। बाद में जच्चा-बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां दोनों स्वस्थ बताए गए हैं।