इटावा

बुधवार को जसवन्तनगर हाईवे चौरहा,लुधपुरा, सैफई समेत कई जगह पर डग्गामार टैमपुओं की कमायत आई -जिलाधिकारी

बुधवार को जसवन्तनगर हाईवे चौरहा,लुधपुरा, सैफई समेत कई जगह पर डग्गामार टैमपुओं की कमायत आई -जिलाधिकारी

इटावा यूपी: जसवन्तनगर हाईवे चौराहा, लुधपुरा, सैफई समेत अन्य मार्गो पर बेतरतीब ढंग से खड़े होकर सवारियां भरने और जाम लगाने वाले टेंपुओं की बुधवार को कयामत आ गई।
अचानक कस्बे में पहुंचे जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन तथा अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया है कि बस स्टैंड चौराहे या अन्य किसी जगह पर किसी प्रकार के टेंपो नहीं दिखाई देने चाहिए। इनके लिए जगह बाकायदा चिन्हित की जाए। जिलाधिकारी अवनीश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश दोपहर में इटावा से आते समय बस स्टैंड चौराहे पर रुक गए। उन्होंने जब देखा टेंपो आदि की यहां लाइनें लगी हैं और सड़क पर जाम की स्थिति है, तो उन्होंने गाड़ी रोककर वहां मौजूद उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह से सख्त लहजे में कहा कि टेंपो-स्टैंड के लिए जगह चिन्हित की जाए और इस तरह के अवैध वाहन स्टेंड पर कहीं दिखाई न दें।
स्टैंड के लिए जो जगहें चिन्हित की जाएं, उन्हे रजिस्टर्ड कर नगरपालिका के अभिलेखों में दर्ज किया जाए। इसके अलावा चयनित स्टैंड पर पांच टेम्पू से ज्यादा किसी भी प्रकार खड़े न होने पाएं जिससे आम जमानस को आने जाने में परेशानी न हो और कहीं जाम के हालात पैदा न हों। इसके बाद क्षेत्राधिकारी ने टेंपुओ को को बस स्टैंड और अन्य स्थानों से खदेड़ने का काम शुरू कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button