सीतामढ़ी बिहार: कला , संस्कृति एवं युवा विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का समीक्षा श्रीमति वन्दना प्रेयसी ,(भा0प्र0से0) सचिव , कला , संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के अध्यक्षता में इण्डोर स्टेडियम स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया । जिसमें अपर समाहर्त्ता , कृष्ण कुमार गुप्ता , जिला परिवहन पदाधिकारी रविन्द्र नाथ गुप्ता , वरीय उप समाहर्ता इति चतुर्वेदी , जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार , प्रशिक्षक एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र कबड्डी बालिका मेनका कुमारी , कबड्डी प्रशिक्षक त्रिपुरारी प्र0 ठाकुर , केन्द्र अधीक्षक रणजीत कु० सिंह , पंकज कुमार सिंह सचिव जिला कबड्डी संघ , सतीश कुमार सचिव जिला भरोत्तोलन संघ , संजीव कुमार सचिव जिला एथलेटिक्स संघ , श्याम किशोर प्रसाद स्पोर्ट प्रोमोटर । आज के बैठक में जिले में खेल को बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक प्रखण्ड में आउटडोर स्टेडियम के निर्माण कराने , खेल भवन-सह- व्यायामशाला को जल्द से स्वीकृति दिलाने एवं मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत संचालित एकलव्य प्रशिक्षक को और सुविधाएँ से लैस किया जायेगा । सचिव महोदया द्वारा एथलेटिक्स राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त फूल कुमारी , ए . आर . अनामिका एवं बिट्टू कुमार को बुके एवं मोमेंटो से सम्मानित कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया । कबड्डी बालिका एवं बालक खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर उन्हें मेर्डेल लाने एवं बेहतर प्रदर्शन करने हेतु उत्साहित किया । सचिव महोदया ने इंडोर स्टेडियम में अन्य खेलों की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभाग में प्रस्ताव देने का निदेश जिला खेल पदाधिकारी को दिया ।
Related Articles
Check Also
Close
-
सुरसंड में शराब तस्कर की लापरवाही से मासूम घायल, ग्रामीणों में आक्रोशNovember 21, 2024