शिवराज सिंह राजपूत इटावा की रिपोर्ट-
राजपुर तमेरी गांव के मुख्य मार्ग पर माइनर की पुलिया टूट जाने से राहगीरों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ रहा
इटावा यूपी: राजपुर तमेरी गांव के मुख्य मार्ग पर माइनर की पुलिया टूट जाने से राहगीरों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल इस समस्या के निदान की मांग की है।
दरअसल भोगनीपुर गंग नहर से निकली माइनर की पुलिया पुनर्निर्माण हेतु तोड़ दी गई है जिससे राहगीरों व स्कूल जाने वाले वच्चों को गंतव्य तक जाने के लिए टूटी पुलिया को पार करना पड़ रहा है। सम्बंधित विभाग की लापरवाही राहगीरों व स्कूली बच्चों पर भारी पड़ सकती है। रोजाना सुबह-सुबह बच्चे जब स्कूल जाते हैं तो बारिश के पानी से हुई गीली मिट्टी के कारण फिसल कर गिर जाते हैं कुछ बच्चों ने तो स्कूल जाना ही बंद कर दिया है। राहगीरों को दो पहिया वाहन निकालने में तो माइनर में गिर जाने का भी खतरा रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन से कई बार शिकायत की परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में यदि उनकी जान पर बन आए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा!