इटावा में यातायात सेवा डाक तार व टेलीफोन सेवा विद्युत प्रकाश व जल सेवा लोक सफाई एवं स्वच्छता प्रणाली सेवा अस्पताल वाह औषधि सेवा एवं बीमा सेवा के निस्तारणार्थ गठित स्थाई लोक अदालत जनपद इटावा में एक सदस्य पद रिक्त है, जिसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे
इटावा/ यूपी; सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण जसवीर सिंह यादव ने बताया कि माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद इटावा में जन उपयोगी सेवाओं यातायात सेवा डाक तार व टेलीफोन सेवा विद्युत प्रकाश व जल सेवा लोक सफाई एवं स्वच्छता प्रणाली सेवा अस्पताल वाह औषधि सेवा एवं बीमा सेवा के निस्तारणार्थ गठित स्थाई लोक अदालत जनपद इटावा में एक सदस्य पद रिक्त है, जिसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं।
सदस्य पद के लिए निर्धारित मानदेय 1500 रुपये प्रति बैठक एवं रुपये 5000 प्रति माह सवारी भत्ता देय होगा। सदस्य 5 वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो तक पद धारण करेगा। आवेदक को आवेदन के साथ दो हालिया फोटो पासपोर्ट साइज एवं दो स्वयं के पते की मोहर लगी लिफाफा संलग्न करना होगा। उपरोक्त पद के आवेदन हेतु इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 4 सितंबर 2022 की समय 5 रू00 तक अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय परिसर इटावा में रजिस्टर्ड डाक से अथवा व्यक्तिगत रूप से प्राप्त करा दे। निधारित प्रति तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी व आवेदन पत्र प्रारूप के लिए जनपद न्यायालय इटावा की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
–