इटावा

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के सुअवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न दिवसों में होने वाले भिन्न- भिन्न कार्यक्रमों के सफल एवं भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार:-जिलाधिकारी

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के सुअवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न दिवसों में होने वाले भिन्न- भिन्न कार्यक्रमों के सफल एवं भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार

इटावा/ यूपी: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के सुअवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न दिवसों में होने वाले भिन्न- भिन्न कार्यक्रमों के सफल एवं भव्य आयोजन हेतु जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागाध्यक्षों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में आहुत की गई।
आयोजन समिति सचिव ने बैठक के सदस्यों अवगत कराया कि दिनांक 11 अगस्त, 2022 को जनपद के समस्त सरकारी गैर जिला बेसिक सरकारी विद्यालयों में झण्डा गीत का सस्वर गायन कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को, नागरिक संगठनों उद्योग, व्यापार मण्डल नागरिक सुरक्षा संगठन आदि के स्वयंसेवकों एवं एन.सी.सी./एन.एस.एस. की प्रभातफेरी/तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के आयोजन हेतु नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी व समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत को, जनपद के विद्यालयों में स्लोगन लेखन चित्रकला प्रतियोगिता,विद्यालयों में आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को, जनपद के स्वतन्त्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत को, शहीद स्मारकों/स्थलों पर पुलिस / पी.ए.सी. बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीतों का वादन कार्यक्रम के आयोजन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पुलिस विभाग) एवं कमाण्डेन्ट, पी०ए०सी० को, देशभक्ति पर आधारित सास्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडलअधिकारी नामित किया गया है।
उन्होने बताया कि दिनांक 12 अगस्त, 2022 को समस्त सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में झण्डा गीत का सस्वर गायन कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को, 75-75 पुलिस/पी.ए.सी./होमगार्ड कर्मियों का जनपद में मार्च पास्ट (तिरंगा ध्वज के साथ) कार्यक्रम के आयोजन हेतु कमाण्डेन्ट, पी०ए०सी०/होम गार्ड को, समस्त कृषि विज्ञान केन्द्रों में कृषक सम्मेलन आयोजित किये जाने तथा 75 प्रगतिशील कृषकों को सम्मान पत्र के साथ ही साथ पौधे एवं तिरंगा भेट कार्यक्रम हेतु उप निदेशक ( कृषि )/जिला कृषि अधिकारी को, शहीद स्मारकों/स्थलों पर पर पुलिस/पी.ए.सी. बैण्ड के माध्यम से राष्ट्रभक्ति के गीतों का वादन कार्यक्रम के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक (पुलिस विभाग) एवं कमाण्डेन्ट, पी०ए०सी० को, देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

दिनांक 13 अगस्त 2022 को छात्र छात्राओं का स्कूल यूनिफार्म में झंडा गीत गाते हुए प्रभात फेरी कार्यक्रम के आयोजन हेतु समस्त उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को, प्रत्येक विकासखंड में 7575 पीआरडी जवानों द्वारा अपने गणवेश में तिरंगा साइकिल यात्रा कार्यक्रम हेतु जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को, समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों द्वारा सस्वर राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम के साथ ही साथ बच्चों हेतु विशेष भोजन की व्यवस्था व विद्यालयों में राष्ट्रभक्ति से संबंधित फिल्मों के प्रदर्शन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को, शहीद स्मारकों व स्थलों पर पुलिस पीएसी बैंक द्वारा राष्ट्र भक्ति के गीतों का वादन कार्यक्रम आयोजन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं कमांडेंट पीएसी को, सरकारी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ सरकारी एवं सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आजादी के तराने के आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
दिनांक 14 अगस्त 2022 को छात्र छात्राओं का राष्ट्र नायक को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों की वेशभूषा में प्रभात फेरी कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को, जनपद में युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्यों द्वारा अमृत मिनी मैराथन दौड़ के आयोजन हेतु जिला क्रीडा अधिकारी को, प्रत्येक मंडी समिति में 75 75 पल्लेदारों को व्यवसायिक संगठनों के माध्यम से सम्मानित कराने एवं मिष्ठान वितरण हेतु नगर मजिस्ट्रेट को, शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता के नायक विषय चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्वतंत्रता की यात्रा विषयक रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को, निजी विश्वविद्यालयों गैर सहायता प्राप्त अशासकीय शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आजादी के तराने आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
दिनांक 15 अगस्त 2022 को विद्याथÊ एवं खिलाडि़यों की अपने-अपने खेल से संबंधित वेशभूषा में तिरंगा प्रभात फेरी आयोजन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी को, शिक्षण संस्थानों में मेरा जनपद मेरी धरोहर विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को, समस्त ग्राम पंचायतों में 75 75 फलदायक पौधों के रोपण हेतु जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को, एक शाम आजादी के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। दिनांक 16 अगस्त 2022 को ब्रास बैंड बात को की राष्ट्र गीतों की धुनों का वादन कराते हुए नागरिक संगठनों के सहयोग से प्रभातफेरी निकालने हेतु नगर मजिस्ट्रेट को, विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों का बाल एवं युवा कृति सम्मेलन आयुध करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है
दिनांक 17 अगस्त 2022 को समाज के विभिन्न व्यवसाय तथा डॉक्टर नर्स आशा बहुएं अधिवक्ता शिक्षा आदि की अपने अपने व्यवसाय का प्रतिनिधित्व करने वाली वेशभूषा में हम सब एक हैं विवेक प्रभातफेरी निकालने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को, स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित पुस्तकों के विमोचन/परिचर्चा, जनपद के ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं घटनाओं पर परिचर्चा हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को, राष्ट्र पर आधारित कवि सम्मेलन या मुशायरा आयोजित कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रमों के आयोजन में माननीय जन प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। उन्होने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद में होने वाले समस्त कार्यक्रमों का आयोजन भव्य एवं अद्वितीय हो उसके लिए अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर उसकी रूप रेखा पहले से ही तैयार कर ली जाये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये है कि जनपद में निर्मित अमृत सरोवरों के निकट ही अमृत वन स्थापित किये जाये। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि एक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जाये जिसमें 75 बाइकों को सम्मलित किया जाये। साथ ही साथ यातायात नियमों का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाये। कार्यक्रमों के आयोजन में शासन से प्राप्त निर्देशों का सअक्षर पालन किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, नगर मजिस्टेट राजेन्द्र प्रसाद, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार, उपायुक्त एन आर एल एम, उपायुक्त मनरेगा शौकत अली सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button