अमृत योजना के अंतर्गत जीआईएफ आधारित इटावा महायोजना 2031के संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में नियंत्रक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र इटावा की बैठक सम्पन्न
इटावा / यूपी: भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत जीआईएफ आधारित इटावा महायोजना 2031के संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में नियंत्रक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र इटावा की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अन्य बिंदुओं के साथ – साथ इटावा महायोजना -2031 (प्रारूप) का अनुमोदन प्रदान किया गया। प्रस्तावित इटावा महायोजना भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत जी आई एस आधारित तैयार की गयी है। महायोजना प्रारूप का प्रस्तुतीकरण करते हुए उ. प्र. शासन द्वारा अधिकृत फर्म- एन. के. बिल्डकॉन प्रा. लि. जयपुर के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि प्रस्तावित महायोजना में आवासीय क्षेत्रफल 1618.9 हैक्टेयर अर्थात 47.36ः व्यवसायिक क्षेत्रफल 128.2 हैक्टेयर अर्थात 3.75ः , सामुदायिक सुविधायें / उपयोगितायें एवं सेवायें हेतु 311.60 हैक्टेयर अर्थात 9.12: कार्यालय हेतु 108.13 हैक्टेयर अर्थात 3.16: औद्योगिक क्षेत्रफल 219.09 हैक्टेयर अर्थात 6.41: , मनोरंजन हेतु 607.69 हैक्टेयर अर्थात 17.78: , यातायात एवं परिवहन हेतु 403.29 हैक्टेयर अर्थात 11.81 प्रतिशत एवं अन्य हेतु 21.19 हैक्टेयर अर्थात 0.62: भूमि आरक्ष्िात की गयी है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित इटावा महायोजना – 2031 (प्रारूप ) की प्रदर्शनी कलक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने गैस्ट रूम में लगायी जायेगी, यह प्रदर्शनी दिनांक 20.08.2022 से 19.09.2022 तक लगी रहेगी। प्रस्तावित इटावा महायोजना पर यदि कोई आपत्ति सुझाव देना चाहता है, तो नियंत्रक प्राधिकारी, इटावा को सम्बोधित आपत्ति/सुझाव किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक कार्यालय नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र इटावा कलैक्ट्रेट परिसर में उपलब्ध करा सकता है ।
प्राप्त आपत्ति व सुझाव पर शासनादेश द्वारा गठित समिति द्वारा विचारोपरान्त अन्तिम रूप प्रदान किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, अधिशाषी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।