हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मलाजनी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में स्वतंत्रता सेनानियों की झांकियां निकाली
शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
इटावा/ यूपी: देश की 75 वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मलाजनी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में स्वतंत्रता सेनानियों की झांकियां निकाली गईंं। झांकियों में रानी लक्ष्मीबाई, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी, भारत माता एवं सुभाष चंद्र बोस की झांकियों का भ्रमण बैंड बाजों के साथ पूरे गांव में घुमाया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को आप सभी लोग प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय में भेजें क्योंकि नियमित अभ्यास से ही बच्चों का बेहतर विकास संभव है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा हमें अपने महापुरुषों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। एसआरजी संजीव चतुर्वेदी ने भी निपुण लक्ष्य के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया तथा प्रतियां वितरित कीं। एसआरजी मीनाक्षी पांडेय ने आधारशिला ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह माडयूूल के संबंध में शिक्षकों को जानकारियां दीं। प्रधानाध्यापक विशुन सिंह कुशवाहा ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाया जाए।
इस अवसर गांव के अभिभावक एवं एआरपी जवाहर लाल शाक्य, अरविंद कुमार एवं सहायक अध्यापक शमसुद्दीन राबिया बेगम, नीरज बाबू, बिंदुबत्ती, पंकज कुमार, ज्योति सिंह, ममता यादव, मंजू रायपुरिया एसएमसी अध्यक्ष विनीता एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। एआरपी राजेंद्र यादव, ब्लॉक पीटीआई राजेश जादौन व सत्यनारायण समेकित शिक्षा का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम का कुुशल संचालन कुसुम शर्मा ने किया.