बाबा श्री गणिनाथ गोविंद भगवान के पूजनोत्सव समारोह
सीतामढ़ी : स्थानीय गणिनाथ गोविंद मन्दिर परिसर में शनिवार को बाबा गणिनाथ गोविंद जी केपूजनोत्सव एवं जयंती के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक का अध्यक्षता डॉ. अमरनाथ गुप्ता ने किया । बैठक के माध्यम से भव्य समारोह के आयोजन हेतु विधि व्यवस्था से संबंधित पूर्व सैनिक अनिल कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम मनोनीत किया गया । पूजनोत्सव एवं जयंती समारोह के अब तक के तैयारी का जायजा लिया गया, और अन्य तैयारियों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । कोरोना काल के बाद में इस वर्ष जयंती समारोह में ग्रामीण इलाकों से अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है । गौरतलब है कि आगामी 23 अगस्त मंगलवार को गणिनाथ मन्दिर परिसर में ध्वजारोहण तथा हनुमान आराधना के साथ इस वर्ष का जयंती समारोह का विधिवत शुरुआत किया जाएगा । जिसमें आगामी 26 अगस्त शुक्रवार को न्योतन व 27 अगस्त शनिवार को पुजन समारोह का होना तय हुआ। इस बैठक में उपस्थित संगठन के अध्यक्ष रामेश्वर साह ने मिडिया के माध्यम से समस्त जिला वासियों से इस पूजन उत्सव समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील किया। मौके पर अशोक साह, जगन्नाथ प्रसाद साह, ध्रुव कुमार, प्रदीप कुमार, डॉ. ललन कुमार, रामजिनिश गुप्ता, कवि बैजू गिसारेवाल, विश्वनाथ प्रसाद, सोनू कुमार, प्रेम साह, कमल कुमार, अरुण साह, डॉ. दीनानाथ साह, सुजीत कुमार गुप्ता, लालबाबू साह, चंदन कुमार, लालबाबू साह, केदार प्रसाद, पुजारी अशर्फी साह, मुकेश कुमार, प्रेम साह, विजय कुमार, मनियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र साह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।