हर गांव में हरी-भरी चौपाल बनाने के लिए किया जा रहा वृक्षारोपण
रीवा : रीवा संभाग के हर गांव में हरी-भरी चौपाल बनाने के लिए अंकुर अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। कमिश्नर अनिल सुचारी के निर्देशों के अनुसार संभाग के सभी जिलों के सभी गांव में 21 अगस्त से हरी-भरी चौपाल बनाने के लिए वृक्षारोपण एवं चबूतरा बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य से ग्राम पंचायतों में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ गांव की चौपाल की पुरानी परंपरा को भी पुनर्जीवित भी किया जा सकेगा।
वृक्षारोपण के संबंध में संयुक्त आयुक्त निलेश परीख ने बताया कि सतना जिले के रामनगर विकासखण्ड की 55 ग्राम पंचायतों के 78 गांवों में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही 55 ग्रामों में चबूतरा निर्माण का कार्य आरंभ हो चुका है। रीवा जिले के मऊगंज विकासखण्ड की 82 ग्राम पंचायतों के 334 गांवों में 163 स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया तथा चबूतरा निर्माण के लिए स्थल का चयन किया जा चुका है। विकासखण्ड रीवा में 92 ग्राम पंचायतों के 112 स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान की 58 ग्राम पंचायतों के 197 ग्रामों में वृक्षारोपण किया गया एवं चबूतरे के लिए स्थान निर्धारित किए गए।
संयुक्त आयुक्त ने बताया कि विकासखण्ड मैहर के 237 गांवों में से 178 में पौधारोपण करके चबूतरा निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सिंगरौली जिले के चितरंगी विकासखण्ड के 145 ग्रामों में वृक्षारोपण किया जा चुका है। विकासखण्ड त्योंथर की 60 ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण तथा चबूतरा बनाने का कार्य किया जा रहा है। विकासखण्ड सिहावल के 235 ग्रामों में वृक्षारोपण किया गया। यहाँ 124 गांवों में चबूतरा निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है। इसी तरह अन्य विकासखण्डों में भी वृक्षारोपण तथा चबूतरा निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पंचायत पदाधिकारी भी अपना योगदान दे रहे हैं।