माननीय उच्च न्यायालय में दायर विभिन्न मामलों के निष्पादन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता और गंभीरता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें- प्रभारी डीएम
सीतामढी बिहार: प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त सीतामढ़ी विनय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में माननीय उच्च न्यायालय में लंबित विभिन्न *सी डब्ल्यू जे सी* एवं *एमजेसी*{अवमानना वाद} के साथ लंबित *एल पी ए* वादों के त्वरित निष्पादन को लेकर विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
*बैठक में प्रभारी डीएम ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए चेताया कि इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। माननीय उच्च न्यायालय में दायर सी डब्ल्यू जे सी /एम,० जे ०सी के निष्पादन के दिशा में गंभीर प्रयास करें। मामले को लटका कर के रखने पर चिन्हित पदाधिकारियों पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने लंबित सीडब्ल्यूएससी और एमजेसी वादों की अधिक संख्या के निमित्त उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों पर नाराजगी प्रकट करते हुए इसके शीघ्र निष्पादन को लेकर हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कोर्ट से संबंधित लंबित विभिन्न वादों को लेकर सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक करें। साथ ही जिला विधि प्रशाखा से समन्वय बनाए रखें। काउंटर एफिडेविट /एस ओ एफ समय पर दाखिल की जाए।
इसके पूर्व प्रभारीJ पदाधिकारी विधि प्रशाखा कुमार धनंजय ने विभाग वार लंबित सी डब्ल्यू जे सी और एमजेसी के वादों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट में लंबित मामले का निष्पादन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
वही बैठक में विधि प्रशाखा द्वारा बताया गया कि जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत अवमानना के कुल 27 मामले लंबित हैं जबकि सी डब्ल्यू जे सी के मामलों की संख्या भी बहुत अधिक है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित 49 मामले, शिक्षा विभाग से संबंधित 67 मामले, आईसीडीएस से संबंधित 14, जिला पंचायती राज 11, सीओ डुमरा 15 ,अपर समाहर्ता 14 सी डब्ल्यू जे सी के मामले लंबित हैं। इसके अतिरिक्त अन्य कई विभागों मे सी डब्ल्यू जे सी के मामले लंबित। जिले के विभिन्न विभागों में एलपीए के कुल 3 मामले लंबित हैं।
बैठक में राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर ,डॉक्टर सुरेश चंद्र लाल सिविल सर्जन सीतामढ़ी ,जिला जन-संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा कुमार धनंजय उपस्थित थे।
[23/08, 19:15] +91 99314 45146: *सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम का आयोजन बिठा पूर्वी पंचायत सुरसंड प्रखंड में आयोजित किया गया। जिसमें उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में सभी विभागों के द्वारा जन शिकायतों को सुना गया। जिला प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे जहां विभिन्न विभागों से सम्बंधित आवेदन प्राप्त किए गए। उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया।कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं का निराकरण ऑन द स्पॉट किया गया और अगले मंगलवार तक हर हाल में अन्य प्राप्त समस्याओं का निराकरण करके उक्त आशय का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित विकास आयुक्त ने कहा कि *सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन की स्थिति से रूबरू होने के मद्देनजर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है जहां जिला प्रशासन द्वारा आम आवाम की समस्याओं को न केवल सुना जाता है बल्कि उनके निराकरण दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ दायित्वों का निर्वहन भी किया जाता है।