समाहरणालय,सीतामढ़ीडीआरसीसी द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमो का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को मिले,इस बाबत पंचायत स्तर पर छात्र-छात्राओं की गई कॉन्सलिंग
सीतामढी बिहार: जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज परिहार प्रखंड के धरहरवा पंचायत में उच्च विद्यालय धरहरवा में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के तत्वाधान में डीआरसीसी सीतामढ़ी के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा:- मुख्यमंत्री स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करते हुए उपस्थित युवाओं/ छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।
डीआरसीसी प्रबंधक अमलेंदु कुमार ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा से अधिक छात्र-छात्राएं उठा सकें इस बाबत जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में तय रोस्टर के अनुसार विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसके अतिरिक्त शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों/ महाविद्यालयों में उक्त योजनाओं को लेकर लाभुको को जागरूक करने के मद्देनजर लगातार अभियान चलाया जा रहा बड़ी संख्या में जिले के युवाओं को उक्त योजनाओं से आच्छादित किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में सहायक प्रबन्धक राजा कुमार,श्रीमती मीना देवी,माननीया मुखिया,जितेंद्र कुमार प्रधानाध्यापक,सभी वार्ड सदस्य एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।