दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में चौ.सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के प्रशिक्षुओ काप्रदर्शन शानदार
शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट:-
डीएलएड के प्रशिक्षण में प्रथम श्रेणी द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी के अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को किया सम्मानित:- मोन्टी यादव
इटावा/ यूपी: दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में चौ. सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के प्रशिक्षुओ का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने मेडल प्रदान किये तथा फूल मालायें पहना कर उनका मुंह मीठा कराया। मेडल प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओ की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ दिन पहले ही उक्त परिणाम घोषित हुआ है जिसमें खुशी ने 91.25% अंको के साथ प्रथम, सलोनी ने 90.38% अंको के साथ द्वितीय स्थान तथा अन्नू सिंह ने 90.12% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
निदेशक डॉ संदीप पाण्डेय ने प्रशिक्षुओ को बधाई सन्देश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उन्हे इसी तरह लगातार पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र यादव ने प्रशिक्षुओ को अग्रिम परीक्षाओं की लगातार तैयारी करते रहने व नियमित अध्ययन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
टॉप टेन प्रशिक्षुओ में खुशी 91.25%, सलोनी 90.38%, अन्नू सिंह 90.12%, श्यामेंद्र सिंह 89.75%, अश्विनी कुमार 89.63%, भावना 89.5%, संध्या 89.37%, अभिषेक 89.12%, जीत सिंह 88.88%, अपूर्वा 88.5%, अनामिका 88.25%, नेहा 88.25%, गुंजन 88.25%, पल्लवी 88%, अर्चना 88% ने स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर अशांक हनी यादव, शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष नितिन आनंद, प्रवक्ताओं में ऋषिपाल सिंह, ब्रजेश कुमार पोरवाल, राघव चौधरी, अनिल यादव, प्रभा शर्मा, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे।