संचालक कृषि ने किसानों को दी शीघ्र धान रोपाई की सलाह
रीवा एमपी: जिले में पिछले एक सप्ताह में अच्छी वर्षा हुई है। कई किसान धान की रोपाई के लिए गहरी बारिश का इंतजार कर रहे थे। अच्छी वर्षा से नदी, नालों, तालाबों तथा खेतों में पर्याप्त पानी आ गया है। कृषि विभाग के उप संचालक यूपी बागरी ने किसान भाईयों को सलाह दी है कि जो किसान वर्षा के अभाव में रोपा नहीं लगा पाये हैं वे अपने-अपने खेतों में धान की रोपाई शीघ्र करें। कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने भी किसानों को शीघ्र धान रोपाई की सलाह दी है। उप संचालक ने कहा कि समय पर वर्षा न होने से रोपाई के लिए तैयार की गई धान अधिक दिनों की हो गई है। इसकी कटिंग करके रोपाई करें। तीन से चार इंच तक कटिंग करने से धान की बढ़वार तेजी से होगी तथा उसमें फलन भी शीघ्र होगा। इसके साथ-साथ किसान आगामी फसल की भी तैयारी कर लें।