विशाल रक्तदान शिविर आज – कलेक्टर ने की रक्तदान की अपील
रीवा एमपी: गंभीर रोगियों के ऑपरेशन तथा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय एवं संजय गांधी हास्पिटल के ब्लड बैंक से रक्त दिया जाता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध कराने के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 26 अगस्त को प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में एक हजार से अधिक लोगों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान करने की उम्मीद है। रक्तदान करने के लिए 25 बिस्तर लगाए गए हैं। प्रत्येक बिस्तर में तकनीशियन तैनात रहेंगे। इसके साथ-साथ प्रत्येक पांच बिस्तरों पर एक डॉक्टर भी तैनात रहेगा। रक्तदान करने वालों के स्वास्थ्य तथा ब्लड ग्रुप की जांच के लिए पृथक से मेडिकल टीम तैनात की गई है। इसके साथ-साथ जिला चिकित्सालय एवं संजय गांधी हास्पिटल के डॉक्टर भी शिविर में तैनात रहेंगे। शिविर में रक्तदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों द्वारा गूगलशीट के माध्यम से पंजीयन किया जा रहा है।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि रक्तदान शिविर में राजस्व विभाग द्वारा सौ यूनिट, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सौ यूनिट, पुलिस विभाग द्वारा सौ यूनिट, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दो सौ यूनिट, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सौ यूनिट तथा एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेट्स द्वारा सौ यूनिट रक्तदान किया जाएगा। इसके साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संघ, खिलाड़ियों, गणमान्य नागरिकों तथा आमजनों द्वारा भी शिविर में रक्तदान किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि आमजनता इस पुण्य के कार्य में अपना योगदान अवश्य दे। रक्तदान करने से किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान करने से एक ओर जहाँ पीड़ित रोगी की जान बचती है वहीं दूसरी ओर रक्तदान करने वाले को हार्ट अटैक का खतरा समाप्त होता है।