आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राइव 31 अगस्त को
रीवा एमपी: . शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रीवा में 31 अगस्त को प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया जायेगा। प्लेसमेंट ड्राइव में अंजेर, गुजरात की कंपनी बैल्सपुन मैटेलिक्स लिमिटेड छात्रों का प्लेसमेंट करेगी।
शासकीय आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि आईटीआई से फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, मोल्डर, इलेक्ट्रीशियन डिप्लोमाधारी अभ्यर्थी जिन्होंने प्रथम प्रयास में 60 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये हों शामिल हो सकते हैं। उनकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच हो। प्राचार्य ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सीबी एवं रेज्यूम सहित 31 अगस्त को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों। कंपनी द्वारा अपनी शर्तों एवं नियमों के अनुसार छात्र का प्लेसमेंट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट होने पर 15 हजार रूपये मानदेय इन हैण्ड 10681 रूपये प्रतिमाह तथा अन्य सुविधाएं मिलेगी।
अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा। इस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट के दिन गेट पर उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन कर पंजीयन करना अनिवार्य होगा।