हितग्राहियों की ई केवाईसी में लापरवाही बरतने वाले 24 सेल्समैनों पर हुई कार्रवाई
रीवा विशाल समाचार. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार जिले मे उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान प्राप्त करने वाले समस्त हितग्राहियो का उचित मुल्य दुकानों के विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन से ईकेवाईसी किया जा रहा है। जिले में राशन कार्डधारी परिवारों की कुल सदस्य संख्या 12 लाख 59 हजार 868 है। इनमें से अब तक 904016 सदस्यों की ईकेवाईसी पूर्ण की गई है। यह शेष पात्र सदस्यो की ईकेवाईसी पूर्ण किए जाने के लिए 15 अप्रैल की समय-सीमा तय की गई है।
समीक्षा करने पर पाया गया कि सबसे कम प्रगति अनुभाग मनगंवा अंतर्गत दुकानों में है। ई केवाईसी करने में लापरवाही बरतने वाले उचित मूल्य दुकान के 24 सेल्समैनों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उचित मूल्य दुकान बेलवा कुर्मियान मे मात्र 42.7 प्रतिशत, सहेवा मे 54.0 प्रतिशत, मढीखुर्द 49.6 प्रतिशत, मौहरिया मे 48.1.1 प्रतिशत, उचित मूल्य दुकान बडोखर मे 44.5 प्रतिशत तथा उचित मूल्य दुकान बेलवा बडगैयान 55.8 प्रतिशत राशन कार्डधारियों की ईकेवाईसी की गई है। कम प्रगति के कारण इन सभी उचित मूल्य दुकानों पर जुर्माना लगाकर प्रतिभूति की समस्त राशि शासन हित मे राजसात की गयी है। साथ ही इन दुकानों के विक्रेताओं को पृथक करने का नोटिस दिया गया है।
इस संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि गुढ तहसील में 14 उचित मूल्य दुकानों तथा मंनगवा अनुभाग अंतर्गत 10 दुकानों के सेल्समैनों को नोटिस जारी किया गया है। उचित मूल्य दुकान ऐतला, रायपुर, रौरा, देवरा फरेंदा, टाटिहरा, मनिकवार 2, मनिकवार, सुरसाकला, पलिया-351 दुकानों द्वारा 50 प्रतिशत से कम ईकेवाईसी प्रगति पर प्रतिभूति राशि राजसात की गई है। इन दुकानों के विक्रेताओं को भी पद से पृथक करने की चेतावनी दी गयी है।