रीवा

कल्याणकारी योजनाओं के हर हितग्राही को करें लाभान्वित – कलेक्टर

कल्याणकारी योजनाओं के हर हितग्राही को करें लाभान्वित – कलेक्टर
विशाल समाचार टीम एमपी

रीवा एक सितम्बर 2022. कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं के हर हितग्राही को लाभान्वित करें। पात्र हितग्राहियों की पहचान के लिए अभियान चलाकर एक सप्ताह में उन्हें सूचीबद्ध करें। जिले की वास्तविक जनसंख्या के अनुसार योजनाओं के लक्ष्य समायोजित तथा संशोधित करके उनकी पूर्ति के लिए प्रयास करें। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की तैयारी में सभी अधिकारी जुट जाएं। जिला और विकासखण्ड स्तर के अधिकारी निर्धारित मुख्यालय में रहें। बिना अनुमति कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं जाएगा। कलेक्टर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। इनमें प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना, स्वनिधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान सम्मान निधि, अटल पेंशन योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित कुल 13 योजनाएं शामिल हैं। संबंधित अधिकारी इन योजनाओं के पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार कर शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करें। इसके क्रियान्वयन में किसी भी तरह की कठिनाई आने पर तत्काल अवगत कराएं। सभी एसडीएम अपने अनुभाग में इन योजनाओं के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पात्र हितग्राहियों के चिन्हांकन के लिए शिविर लगाएं। अभियान के प्रथम चरण में 16 सितम्बर तक हितग्राहियों का चयन कर उनकी सूची बनाएं। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में इसके लिए शिविर लगाएं। दूसरे चरण में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक आयोजित शिविरों में पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करें। इसके साथ-साथ सभी विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों की भी पूर्ति अभियान के दौरान सुनिश्चित करें। विभिन्न विभागों के समन्वय और सहयोग से लक्ष्यों की पूर्ति होगी। जिला स्तरीय अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर इन योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी आवश्यक अभिलेखों सहित हर सप्ताह प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने कहा कि उप संचालक कृषि मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण सुनिश्चित करें। मिट्टी परीक्षण के बाद इसमें जिन तत्वों की कमी पाई जाए उनकी पूर्ति के लिए किसान को आवश्यक सलाह दें। किसानों को फसल चक्र तथा कृषि विविधीकरण के लिए भी प्रेरित करें। बैठक में उप संचालक कृषि ने बताया कि तीन हजार खेतों से मिट्टी के नमूने लेकर उनका परीक्षण किया जा रहा है। जिले के लगभग पूरे क्षेत्र में मिट्टी में जिंक की कमी पाई गई है। इसकी पूर्ति के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 10 किलोग्राम जिंक खाद के उपयोग की सलाह दी गई है। जिले में एक लाख 75 हजार 760 किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए हैं। शेष किसानों के कार्ड बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सभी एसडीएम, सीएमओ, जनपद के सीईओ तथा जिला स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button